​दुनिया के 5 सबसे ताकतवर टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही

आज के दौर में हर बड़ा देश अपनी रक्षा के लिए तमाम सैन्य साजों-सामान के साथ अपनी ताकत बढ़ा रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध ने बता दिया है कि अपने सेना, हथियारों को लेकर सावधान रहना ही अपनी रक्षा करने का एकमात्र विकल्प है। अमेरिका से लेकर रूस और चीन तक अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं दुनिया के उन खतरनाक टैंकों के बारे में जिन्होंने इन देशों की ताकत में जबरदस्त इजाफा किया है।

M1A2 अब्राम टैंक - अमेरिका
01 / 06

M1A2 अब्राम टैंक - अमेरिका

अमेरिकी सेना का एम1ए2 अब्राम टैंक दुनिया का सबसे ताकतवर टैंक माना जाता है। अमेरिकी सेना का सबसे खतरनाक टैंक माना जाने वाला एम1ए2 अब्राम टैंक, जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक युद्ध मशीन है। यह टैंक कई तरह के गोले दागने में सक्षम है, जिससे यह बख्तरबंद वाहनों, पैदल सेना और कम उड़ान वाले हवाई जहाजों को आसानी से निशाना बना सकता है।

टी-14 आर्मटा टैंक- रूस
02 / 06

टी-14 आर्मटा टैंक- रूस

रूसी सेना के आधुनिक युद्ध हथियारों में सबसे खतरनाक माना जाने वाला टी-14 अर्माटा टैंक जबरदस्त मार करता है। यह टैंक 125 एमएम की 2A82-1M स्मूथबोर गन से लैस है, जो इसे बेहद ताकतवर बना देती है। इस टैंक में लगा स्वचालित गोला लोडिंग सिस्टम इसे लगातार हमला करने की क्षमता देता है। A-85-3A टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन की मदद से यह टैंक 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ता है।

K2 ब्लैक पैंथर टैंक -दक्षिण कोरिया
03 / 06

K2 ब्लैक पैंथर टैंक -दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया का K2 ब्लैक पैंथर टैंक इसकी सेना को गजब ताकत प्रदान करता है। यह टैंक अपनी आधुनिक तकनीक और हाई स्पीड के लिए जाना जाता है। इसे एशिया में सबसे एडवांस टैंकों में से एक माना जाता है। प्रति मिनट 10 से 15 राउंड फायर करने की इसकी क्षमता इसे दूसरे से आगे रखती है।

VT4 टैंक - चीन
04 / 06

VT4 टैंक - चीन

चीन ने अपनी सैन्य ताकत VT4 टैंक से बढ़ाई है जो तीसरी पीढ़ी का टैंक है। इस टैंक का इस्तेमाल रॉयल थाई आर्मी ने पहली बार 2017 में किया था। चीन ने अपने सदाबहरा दोस्त पाकिस्तान को भी हाल में ही यह टैंक बेचा है। चीन का यह टैंक 125 मिमी स्मूथबोर गन से लैस है वॉरहेड्स, आर्टिलरी और गाइडेड मिसाइलें फायर कर सकता है। इसकी अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम सीमा 500 किलोमीटर है।

मर्कवा मार्क IV टैंक - इजरायल
05 / 06

मर्कवा मार्क IV टैंक - इजरायल

इजरायल के मर्कवा मार्क IV टैंक को दुनिया के सबसे ताकतवर टैंकों में से एक माना जाता है। यह टैंक इजरायली सेना का एक प्रमुख हथियार है। इस टैंक को 2004 में इजरायली सेना में शामिल किया गया था। इसे दुनिया के सबसे बेहतर सुरक्षित टैंकों में से एक माना जाता है। एमके 4 टैंक में 120 एमएम की स्मूथबोर गन लगी हुई है, जो HEAT और सैबोट राउंड के साथ-साथ LAHAT एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें फायर कर सकती है।

लेक्लर्क टैंक - फ्रांस
06 / 06

लेक्लर्क टैंक - फ्रांस

इसके अलावा फ्रांस का लेक्लर्क टैंक भी बहुत ताकतवर माना जाता है। यह फ्रांसीसी सेना का मुख्य युद्धक टैंक है जिसे जीआईएटी इंडस्ट्रीज (अब नेक्सटर सिस्टम्स) ने डिजाइन किया है। तीसरी पीढ़ी का लेक्लर्क टैंक 120 मिलीमीटर स्मूथबोर गन, एक 12.7 एमएम की मशीन गन और छत पर लगे 7.62 एमएम की मशीनगन से लैस है। यह टैंक 120 मिमी गोला बारूद के 40 राउंड और 12.7 मिमी गोला बारूद के लगभग 950 राउंड में सक्षम है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited