पहलगाम आतंकी हमले में बेनकाब हुई ISI और पाक आर्मी की साजिश? आतंकियों ने यहां छुपाए थे हथियार

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोजाना नये खुलासे हो रहे है और उसमें पाकिस्तान के शामिल होने की बात पुख्ता तौर पर हाथ सामने आ रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश ISI और पाकिस्तान आर्मी ने साथ मिलकर रची थी। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI के हाथ होने के सबूत NIA को मिले हैं। ना सिर्फ इसमें आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई बल्कि हथियारों को भी पलगाम में पहले से ही छुपाकर रखा गया ।

पाक आर्मी और ISI ने मिलकर रची साजिश
01 / 07

पाक आर्मी और ISI ने मिलकर रची साजिश

पहलगाम आतंकी हमले मे एक बार फिर पाकिस्तानी आर्मी और ISI के गठजोड़ होने का खुलासा हुआ है। हमले में दोनों के एक साथ साजिश रचने और शामिल होने के सबूत मिले है। इस तरह पाकिस्तान फिर एक बार आतंक के मोर्चे पर बेनकाब हुआ है और उसके नापाक इरादों का खुलासा हुआ है । ISI और पाकिस्तान की आर्मी की मदद से पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। NIA की प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

2 आतंकियों के पास थी कमान
02 / 07

2 आतंकियों के पास थी कमान

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो आतंकी हाशमी मूसा और अली भाई उर्फ तल्हा भाई पाकिस्तानी हैं और हमले की कमान इन्हीं दोनों के पास थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले में दो मुख्य आतंकी हाशमी मूसा और अली भाई उर्फ तल्हा भाई, पाकिस्तानी थे और उन्होंने इस हमले का नेतृत्व किया था।

बेताब घाटी में छिपाए थे हथियार
03 / 07

बेताब घाटी में छिपाए थे हथियार

आतंकियों ने वारदात से पहले कश्मीर के बेताब घाटी में हथियार छुपाए थे। सूत्रों के मुताबिक NIA की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

रिपोर्ट में OGW का ज़िक्र
04 / 07

रिपोर्ट में OGW का ज़िक्र

NIA की प्रारंभिक रिपोर्ट में ओवर ग्राउंड वर्क्स की भूमिका का भी जिक्र किया गया है। ओवर ग्राउंड वर्कर्स के कांटेक्ट की NIA ने लिस्ट तैयार कर ली है और प्रशासनिक और अदालती कार्यवाई की तैयारी की जा रही है।

150 लोगों के बयान दर्ज
05 / 07

150 लोगों के बयान दर्ज

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में NIA ने करीब 150 लोगो के बयान रिकॉर्ड दर्ज किए है।

आतंकी POK में अपने हैंडलर के संपर्क में थे
06 / 07

आतंकी POK में अपने हैंडलर के संपर्क में थे

इस जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अपने हैंडलर के संपर्क में थे जहां से उन्हें कमांड दिए जा रहे थे। उन्हें पाकिस्तान से इस सिलसिले में दिशा निर्देश मिल रहे थे ।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
07 / 07

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमली हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं। जिसमें सिंधु जल संधि को संस्पेंड करना शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited