ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा, तो इजराइल के एयर डिफेंस का तोड़ नहीं...जानिए कौन-कितना ताकतवर?

Iran vs Israel military: इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद मिडिल ईस्ट में जंग की आहट सुनाई दी है। दोनों ताकतवर देशों के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है, जिसका खामियाजा दुनिया को भुगतना पड़ेगा। भले ही इजराइल तकनीक में कई गुना आगे हो, लेकिन ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा है। दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग की बात करें तो ईरान 14वें नंबर पर है। वहीं, इजराइल 17वें स्थान पर आता है। ऐसे में यह युद्ध कितना भयावह होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

किसके पास कितने सैनिक
01 / 08

किसके पास कितने सैनिक

ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं। वहीं, इजराइल के पास 6.70 लाख सैनिकों की फौज है। हालांकि, इसमें ईरान के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 6.10 लाख ही है जबकि इजराइल में 1.70 लाख एक्टिव सैनिक हैं।

ईरान-इजराइल की एयरफोर्स में कितना दम
02 / 08

ईरान-इजराइल की एयरफोर्स में कितना दम

ईरान और इजराइल की एयरफोर्स की बात करें तो ईरान के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट हैं। इजराइल के पास 612 हैं। ईरान के पास 186 फाइटर जेट, इजराइल के पास 241 हैं। ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमाान हैं। इजराइल के पास सिर्फ 12 हैं। ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, इजराइल के पास 48 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।

जमीनी जंग में कौन ताकतवर
03 / 08

जमीनी जंग में कौन ताकतवर?

ईरान के पास 1996 टैंक हैं, इजराइल के पास 1370 टैंकों का जखीरा है। ईरान के पास आर्म्ड वाहन 65765 हैं, वहीं इजराइल केपास 43,407 हैं। ईरान के पास मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स 775 तो इजराइल के पास 150 ही हैं।

अब नौसेना की बारी
04 / 08

अब नौसेना की बारी

ईरान के पास 19 सबमरीन हैं, इजराइल के पास 5 हैं। दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर, डेस्ट्रॉयर्स भी नहीं हैं। ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल तो इजराइल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं।

बैलिस्टक मिसाइलों का जखीरा
05 / 08

बैलिस्टक मिसाइलों का जखीरा

एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्यपूर्व में सबसे ज्यादा मिसाइलें ईरान के पास ही हैं। उसके पास करीब 3000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो क्लोज रेंज के साथ लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम हैं। ये मिसाइलें ईरान की सीमा से 2000 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकाने को निशाना बना सकती हैं।

जराइल के आयरन डोम का जवाब नहीं
06 / 08

जराइल के आयरन डोम का जवाब नहीं

इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरम डोम का दुनिया में कोई तोड़ नहीं है। यही डिफेंस सिस्टम के जरिए इजराइल खुद की सीमाओं को सुरक्षित रखता है। यह सिस्टम किसी भी हमले को खत्म करने में सक्षम है।

ईरान ने किया मिसाइल हमल
07 / 08

ईरान ने किया मिसाइल हमल

ईरान ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। बीती रात इजराइल पर ईरान ने करीब 180 मिसाइलें दागी हैं

इजराइल के साथ खुलकर आया अमेरिका
08 / 08

इजराइल के साथ खुलकर आया अमेरिका

इजराइल के पक्ष में अमेरिका खुलकर उतर आया है। अगर जंग होती है तो अमेरिका, इजराइल का पक्ष लेगा। ऐसे में मिडिल ईस्ट में व्यापक युद्ध छिड़ सता है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited