Axiom-4 Launch : भर आईं शुभांशु शुक्ला के माता-पिता की आंखें, बेटे के अंतरिक्ष में रवाना होने पर जश्न में डूबा पूरा देश, देखिए तस्वीरें
एक्सिओम-4 मिशन पर जा रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है। Axiom-4 के रवाना होते ही शुभांशु के परिजनों की आंखे बेटे की इस उपलब्धि नम हो गईं। मिशन पर रवाना होने से पहले उनके माता-पिता ने कहा था कि कहा कि हमें अपने बेटे पर नाज है, उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है।

एक्सिओम-4 मिशन के लिए रवाना
भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के दरवाजे पर खड़ा है। पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक भारतीय कदम रखेगा। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला चार दशकों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे। एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा गया है, जिसकी लॉन्चिंग बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हो गई है। कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अभियान की ओर निकल गए हैं।

शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी
एक्सिओम-4 मिशन पर जा रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है। Axiom-4 के रवाना होते ही शुभांशु के परिजनों की आंखे बेटे की इस उपलब्धि नम हो गईं। जैसे-जैसे मिशन कि ओर शुभांशु बढ़ रहे हैं, परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। मिशन पर रवाना होने से पहले उनके माता-पिता ने कहा था कि कहा कि हमें अपने बेटे पर नाज है, उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है।

मां की आंखों में आंसू
AXiOM-4 की launching को आज ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला के माता पिता, सास-ससुर और बाकी रिस्तेदारों ने लाइव देखा। इसके लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए लखनऊ के CMS स्कूल में इंतजाम किया गया था। लॉन्चिंग के वक़्त शुभम शुक्ला की माँ की आंखों में आंसू आ गया था। यह पल बेहद इमोशनल था। सफल लॉन्चिंग के बाद खुद जश्न भी मना। cms के छात्रों, टीचर्स और सुभांशु के माता पिता और रिशेतदारों ने भी म्यूजिक पर डांस कर जश्न मनाया।

शुभांशु शुक्ला ने कहा जय हिंद जय भारत
मिशन पर निकलने के बाद ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला ने भारत को बुलंदी और ऊंची हो ऐसे संदेश के साथ अपनी बात को जय हिंद, जय भारत पर खत्म किया। इधर, शुभांशु शुक्ला के पिता बताते हैं कि मैं अपने बच्चे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरा बच्चा मिशन पर जा रहा है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जिस मिशन के साथ जा रहा है, उसका मिशन पूरा हो। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बेटे का मिशन जरूर पूरा होगा।

मिशन को लेकर कॉन्फिडेंट शुभांशु-पिता
पिता ने बताया कि मिशन पर निकलने से पहले उनकी शुभांशु से बात हुई थी। वह अपने मिशन को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका यह मिशन जरूर पूरा होगा। वह पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका मिशन जरूर पूरा होगा। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। शुभांशु शुक्ला की मां बताती हैं कि आज मैं बहुत खुश हैं। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। इस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। मेरे बच्चे के उड़ान भरने का समय आ चुका है। सभी लोग मेरे बच्चे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

भाई की कामयाबी से बहन गदगद
शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जिस मिशन पर जा रहे हैं, भगवान उन्हें इसमें सफलता दें। हमें पूरा भरोसा है कि वह इस मिशन में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। शुभांशु शुक्ला की बहन निधि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि उसने एक मिसाल कायम की है। खासकर इस देश के युवाओं के लिए। इस देश के युवाओं को उनसे सीखना चाहिए।

इतने बजे अंतरिक्ष यान का आईएसएस के साथ होगा जुड़ाव
शुभांशु शुक्ला के अंकल एमबी मिश्रा बताते हैं कि मैं शुभांशु को बचपन से जानता हूं। मैं उसे बधाई देता हूं। वह बहुत अच्छा बच्चा है। उसने बहुत मेहनत की है। मैंने उसे बचपन से देखा है। वह बहुत ही सीधा लड़का है। आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारा बच्चा इतने बड़े मिशन पर जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक खास निजी अंतरिक्ष मिशन, एक्सिओम मिशन 4 (एएक्स-4) आज फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया है। यह मिशन नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो वाणिज्यिक और वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नया कदम है। यह मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए हुआ, जिसे फाल्कन 9 रॉकेट सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे) कक्षा में ले गया। अंतरिक्ष यान का आईएसएस के साथ जुड़ाव (डॉकिंग) गुरुवार, 26 जून को सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) के आसपास होने की उम्मीद है।

जंगल जानवर और जादू, वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं ये 5 नेशनल पार्क, एक बार जरूर घूमिए

सपनों जैसा देश, अनुभव से भरपूर होगी यात्रा, इस बार घूम आएं मलेशिया और सिंगापुर

सावन में खरीदें समुद्र मंथन से निकला ये दिव्य रत्न, कभी खाली नहीं रहेगा बैंक बैलेंस, भर जाएगी तिजोरी

बड़े घर की बहुएं लगाती हैं ऐसी लिपस्टिक, हरी साड़ी संग खूब जचेंगे ऐसे शेड्स, मोरनी वाले लुक के लिए लेडीज जरूर करें ट्राई

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी डिशेज, कीमत इतनी कि एक प्लेट में खरीद लें लग्जरी कार

ना छोड़ा खाना, ना ही कोई एक्सरसाइज..विद्या बालन ने वेट लॉस के लिए अपनाई ये खास डाइट, यूं बनीं फैट टू फिट

Bigg Boss 18 फेम कशिश कपूर के घर हुई चोरी, हाउस हेल्प ने डाला घर की अलमारी में डाका

अब दिल्ली को मिलेगी जलभराव से राहत; ड्रेनेज मास्टर प्लान जल्द होगा तैयार

'ये क्रिकेट नहीं है..' पंत के खिलाफ इंग्लैंड की चाल पर भड़के गावस्कर, ICC क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष सौरव गांगुली से की बड़ी अपील

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 लोगों को किया मनोनीत; उज्ज्वल निकम समेत इन दिग्गजों के नाम लिस्ट में शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited