जिस हथियार से कांपती है पाकिस्तान की रूह....रूस से फिर वही 'पाक का यमराज' खरीदने जा रहा भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफा कर रहा है। भारत, रूस से और हथियार खास तौर पर एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने पर बात कर रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर में व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले इस पर मुहर लग जाएगी। रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी इस सप्ताह अपने रूसी समकक्षों के साथ बैठक करेंगे और भारत की लंबी दूरी की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से मास्को से पांच और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों के संयुक्त निर्माण या सीधे खरीद पर विचार करेंगे।

रूस से पांच S-400 एयर डिफेंस खरीद पर बात
01 / 07
Image Credit : PTI

​रूस से पांच S-400 एयर डिफेंस खरीद पर बात​

भारत और रूस देश के 7000 किलोमीटर से अधिक लंबे समुद्र तट पर किसी भी हमले से बचाव और उत्तरी कमान क्षेत्र में वायु रक्षा की कमी को पूरा करने के लिए पांच और एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर बातचीत कर रहे हैं।

पुतिन के दौरे से पहले डील संभव
02 / 07
Image Credit : PTI

​पुतिन के दौरे से पहले डील संभव​

इस सौदे को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। 5 अक्टूबर, 2018 को हुए 5.43 अरब डॉलर के सौदे का हिस्सा, पांच एस-400 प्रणालियों में से दो, 2026 के अंत तक मिलेगी।

RVV-BD की तलाश
03 / 07
Image Credit : Wikimedia

​RVV-BD की तलाश​

बता दें कि भारत अपने Su-30 MKI बेड़े को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए रूस से 200 किलोमीटर से अधिक मारक क्षमता वाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, RVV-BD की भी तलाश कर रहा है, क्योंकि पाकिस्तान भी चीन निर्मित 200 किलोमीटर मारक क्षमता वाली PL 15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल कर रहा है। उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया था।

Su-30 MKI में इंटीग्रेट करना होगा
04 / 07
Image Credit : PTI

​Su-30 MKI में इंटीग्रेट करना होगा​

रूसी R-37 मिसाइल या RVV-BD को Su-30 MKI में इंटीग्रेट करना होगा और रूसी निर्मित लड़ाकू विमान के ऑन-बोर्ड रडार को एडवांस करना होगा। हालांकि, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि वायु सेना पांचवीं पीढ़ी के रूसी लड़ाकू विमान एसयू-57 को खरीदने की संभावना पर विचार कर रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर और अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमान पर कोई फैसला नहीं लिया है।

ऑपरेशन सिंदूर में S-400 ने दिखाई ताकत
05 / 07
Image Credit : PTI

​ऑपरेशन सिंदूर में S-400 ने दिखाई ताकत​

रूसी एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम (S-400 Triumf system ) अपनी हमला करने की क्षमता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उम्मीदों पर खरी उतरी, जबकि पाकिस्तान ने बार-बार चीनी लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके आदमपुर और भुज एयर बेस पर इस प्रणाली को निशाना बनाया।

पाकिस्तान में फैल गया था खौफ
06 / 07
Image Credit : PTI

​पाकिस्तान में फैल गया था खौफ​

7 मई को शुरुआती हमले के बाद एस-400 सिस्टम का इतना डर ​​था कि पाकिस्तान को अपनी सभी हवाई एसेट्स को भारतीय सीमा से 300 किलोमीटर से आगे ले जाना पड़ा और 10 मई को शायद ही कोई विमान हवा में उड़ पाया।

पाकिस्तान के ELINT विमान को मार गिराया
07 / 07
Image Credit : PTI

​पाकिस्तान के ELINT विमान को मार गिराया​

एस-400 लंबी दूरी की मिसाइलों ने न सिर्फ पाकिस्तान के पंजाब में 314 किलोमीटर दूर एक पाकिस्तान के ELINT विमान को मार गिराया, बल्कि उत्तर में पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया। एस-400 न सिर्फ एक शक्तिशाली स्टैंड-ऑफ हथियार साबित हुआ, बल्कि पाकिस्तान के हवाई हमले के खिलाफ एक बड़ी ताकत के रूप में भी काम किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited