दुनिया के 5 सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, देखकर उड़ जाते हैं होश, चीन को दबदबे को भारत ने दी चुनौती

भारत ने चिनाब रेलवे ब्रिज बनाकर एक नया इतिहास रचा है। भारत ने दुनिया को बता दिया है कि वह तकनीक के मामले में हर बड़े देश को टक्कर दे सकता है। चिनाब रेलवे ब्रिज पर वंदे भारत दौड़ाकर भारत ने दुनिया को बताया कि वह असंभव को भी संभव कर सकता है। खास तौर पर इस मामले में भारत ने चीनी दबदबे को चुनौती दी है जिसका ऊंचे-ऊंचे रेलवे ब्रिज बनाने में एकाधिकार रहा है। आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के बारे में।

दादूहे रेलवे ब्रिज चुआनजांग - 380 मीटर Daduhe Railway Bridge Chuanzang
01 / 05

दादूहे रेलवे ब्रिज चुआनजांग - 380 मीटर (Daduhe Railway Bridge Chuanzang)

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे क्रॉसिंग, लुडिंग में विशाल 380 मीटर ऊंचा दादूहे रेलवे ब्रिज है। शानदार 1,000 किलोमीटर लंबे सिचुआन-तिब्बत रेलवे के पूर्वी छोर पर रिवर क्रॉसिंग पर बना है। यह अब तक बनाए गए सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है। दादूहे रेलवे ब्रिज का पश्चिमी टॉवर 144 मीटर पर काफी छोटा है जबकि पूर्वी टॉवर 256 मीटर पर बहुत ऊंचा है। सिचुआन-तिब्बत रेलवे लाइन जितनी चुनौतीपूर्ण कभी कोई रेलवे लाइन नहीं रही है जिसमें 4,500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी वाली 20 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाली पंद्रह सुरंगें हैं।

चिनाब रेलवे ब्रिज - 359 मीटर Chenab Railway Bridge
02 / 05

चिनाब रेलवे ब्रिज - 359 मीटर (Chenab Railway Bridge)

भारत का चेनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। नदी तल से ऊंचाई के मामले में यह चीन के दादूहे रेलवे ब्रिज के बाद दूसरे नंबर पर है। चिनाब रेल पुल स्टील और कंक्रीट का आर्च ब्रिज है। पुल के आर्च की नींव फुटबाल के आधे मैदान जितनी है। इस पुल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तूफान आए, तापमान कैसा भी हो, इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। बड़े भूकंप में भी यह पुल मजबूती से खड़ा रहेगा। जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल-आर्क रेलवे पुल है और नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है।

नाजीहे रेलवे ब्रिज - 352 मीटर Najiehe Railway Bridge
03 / 05

नाजीहे रेलवे ब्रिज - 352 मीटर (Najiehe Railway Bridge)

2016 में खुलने के बाद नाजीहे रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बन गया था। नदी के तल से इसी ऊंचाई लगभग 310 मीटर है। यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। 352 मीटर लंबा स्टील आर्क पूर्व-पश्चिम लाइन पर सबसे ऊंची संरचना है जो गुइयांग शहर को पश्चिम में झिजिन और नायोंग से जोड़ती है। (Photo: www.highestbridges.com)

जियांगजीहे रेलवे ब्रिज - 298 मीटरJiangjiehe Railway Bridge
04 / 05

जियांगजीहे रेलवे ब्रिज - 298 मीटर(Jiangjiehe Railway Bridge)

पृथ्वी पर सबसे ऊंचे कंक्रीट रेलवे स्पैन में से एक जियांगजीहे रेलवे ब्रिज ज़ुनी और वेंगआन के बीच एक स्थानीय माल ढुलाई मार्ग का हिस्सा है। इसकी ऊंचाई 298 मीटर है। 337 मीटर का कंक्रीट आर्क 330 मीटर स्पैन वाले जियांगजीहे रोड ब्रिज से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसे 1995 में चीन के सबसे ऊंचे पुल के रूप में खोला गया था। (Photo: www.highestbridges.com)

बेइपानजियांग रेलवे ब्रिज किंगलोंग - 283 मीटर Beipanjiang Railway Bridge Qinglong
05 / 05

बेइपानजियांग रेलवे ब्रिज किंगलोंग - 283 मीटर (Beipanjiang Railway Bridge Qinglong)

बेपनजियांग रेलवे ब्रिज चीन के किंगलॉन्ग इलाके में बना है और इसकी ऊंचाई 283 मीटर है। इस पुल पर हाई-स्पीड ट्रेन चलती है, जो 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। इस पुल का आर्च 445 मीटर लंबा है। इसी वजह से यह दुनिया का सबसे लंबा कंक्रीट आर्च ब्रिज माना जाता है। (Photo: www.highestbridges.com)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited