दुश्मन की नींद उड़ा देगा HALE यूएवी, HAL की योजना को मिलने वाली है IAF-रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

India's upcoming UAVs : रक्षा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है। स्वदेशी तकनीक, उपकरणों एवं हथियारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज के संघर्ष और युद्धों में मानव रहित हवाई हथियारों (UAV) का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसे देखते हुए भारत सरकार यूएवी की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती।

HAL के प्रोग्राम को मिलने वाली है मंजूरी
01 / 05

HAL के प्रोग्राम को मिलने वाली है मंजूरी

IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायु सेना और रक्षा मंत्रालय हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा प्रस्तावित UAV के एक विकास कार्यक्रम को मंजूरी देने वाला है।

स्टील्थ फीचर से लैस होगा यह UAV
02 / 05

स्टील्थ फीचर से लैस होगा यह UAV

इस यूएवी का नाम 'हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस' (HALE) है जो कि पूरी तरह से स्टील्थ होगा। सूत्रों का कहना है कि यह यूएवी कटिंग एज टेक्नॉलजी से लैस और पूरी तरह स्टील्थ फीचर वाला होगा।

निगरानी-स्ट्राइक मिशन को देगा अंजाम
03 / 05

निगरानी-स्ट्राइक मिशन को देगा अंजाम

इसका विकास इस तरह से किया जाएगा ताकि यह निगरानी एवं स्ट्राइक मिशन को अंजाम देने वाली भारतीय वायु सेना की स्ट्रेटेजिक जरूरतों को पूरा करे।

लंबे समय तक काफी ऊंचाई पर उड़ेगा
04 / 05

लंबे समय तक काफी ऊंचाई पर उड़ेगा

HALE में टर्बोजेट इंजन लगेगा और यह अत्यंत ऊंचाई पर काफी लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम होगा। जाहिर है कि इसके इस्तेमाल से खुफिया जानकारी जुटाने और निगरानी में काफी मदद मिलेगी।

इसमें कई तरह के हथियार लगेंगे
05 / 05

इसमें कई तरह के हथियार लगेंगे

यही नहीं, सीमा पर सटीक स्ट्राइक मिशन को अंजाम देने के लिए इसमें कई तरह के हथियार लगाए जाएंगे। इस यूएवी को इस तरह से विकसित किया जाएगा ताकि इसका इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर कम बने और यह रडार की पकड़ में न आए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited