'आत्मनिर्भरता' की तरफ एक और बड़ा कदम, BEML-DRDO ने मिलाया हाथ, सेना के लिए बनाएंगे आधुनिक कॉम्बैट वेहिकल
BEML to manufacture advanced combat vehicles : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने सोमवार को कहा है कि सेना के बख्तरबंद कोर के MBT अर्जुन टैंक के लिए वह अत्याधुनिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए यूनिट मेंटिनेंस वेहिकल (UMV), यूनिट रिपेयर वेहिकल (URV) और 70टी टैंक ट्रांसपोर्टर के लिए फुल ट्रेलर का निर्माण करेगा। खास बात यह है कि युद्ध के मैदान में इस्तेमाल होने वाले इन सभी वाहनों का निर्माण स्वदेशी तकनीक एवं उपकरणों से होगा।

लाइसेंसिंग के 3 समझौतों पर हस्ताक्षर
बीईएमएल लिमिटेड ने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए DRDO की प्रमुख प्रयोगशाला वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (VRDE) के साथ तीन लाइसेंसिंग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

संचालन क्षमताओं का स्वदेशी तकनीक से निर्माण
बीईएमएल ने अपने बयान में कहा कि यह सहयोग भारत सरकार के "आत्मनिर्भर भारत" विजन के अनुरूप रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारतीय सेना की संचालन क्षमताओं को पूरी तरह से स्वदेशी, नई पीढ़ी के समाधानों के माध्यम से सशक्त बनाएगा।

यूएमवी-यूआरवी का होगा निर्माण
इस समझौते के तहत, मेन बैटल टैंक अर्जुन (MBT Arjun) के लिए यूनिट मेंटेनेंस व्हीकल (UMV) और यूनिट रिपेयर व्हीकल (URV) के साथ-साथ 70 टन वजनी टैंक ट्रांसपोर्टर ट्रेलर का निर्माण किया जाएगा। यह सहयोग “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

ये अधिकारी थे उपस्थित
ये समझौते 7 जून को अहमदनगर स्थित VRDE में आयोजित एक समारोह के दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ अध्यक्ष समीर वी कामत द्वारा बीईएमएल लिमिटेड के निदेशक (खनन एवं निर्माण) संजय सोम को औपचारिक रूप से सौंपे गए। इस कार्यक्रम में वीआरडीई के निदेशक जी. राममोहन राव, डीआरडीओ के महानिदेशक (आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग) प्रतीक किशोर, वरिष्ठ डीआरडीओ वैज्ञानिक और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

'आत्मनिर्भर भारत' योजना के अनुरूप है यह पहल
बीईएमएल ने अपने बयान में कहा कि यह सहयोग सेना की संचालन क्षमताओं को पूरी तरह से स्वदेशी और अगली पीढ़ी की प्रणालियों के माध्यम से मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह पहल सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' योजना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आवश्यक तकनीकों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है।

IND vs ENG लीड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मजबूत प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा ने तोड़ा 104 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

देखी है ऐसी धुनाई, 4 ओवर में दिए इतने रन बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट या रोहित? किसके जैसा कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल

Israel Iran War: ईरान के साथ-साथ इजराइल में तबाही का मंजर, तेहरान ने लॉन्च किए 270 बैलिस्टिक मिसाइलें; परमाणु वार्ता रद्द

Pashupatinath Vrat Samagri List: पशुपति नाथ व्रत कैसे करें? यहां से नोट करें पूजा की सामग्री, पूरी लिस्ट

AWES Teacher Recruitment 2025: आर्मी स्कूल में बनना चाहते हैं टीचर, आज आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

घूम आएं श्रीलंका, 6 दिन का है टूर पैकेज, जानिए किराया और अन्य डिटेल

Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, गर्मी से राहत दिलाने आई बरसात; 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited