हवाई सफर या रोड ट्रैवेल ,कौन सा सफर है सबसे सेफ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Why Air Travel Is the Safest Mode of Transportation: गुरुवार को एयर इंडिया विमान हादसे के बाद एक नई बहस छिड़ गई है जिसपर जानकारों ने अपनी राय रखी है। इनमें से कुछ का कहना है कि आज भी एयर का सफर रोड ट्रैवेल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है।

एयर प्लेन ट्रैवल रोड ट्रैवल से 1000 गुना ज्यादा सुरक्षित
01 / 05

एयर प्लेन ट्रैवल रोड ट्रैवल से 1000 गुना ज्यादा सुरक्षित

डॉ. सुभाष गोयल ने बताया कि मौत को कोई रोक भी नहीं सकता है। अगर एक्सिडेंट होना होगा तो आप रोड़ क्रॉस करते हुए भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। लेकिन आज भी एयर का सफर रोड ट्रैवेल के मुकाबले 1000 गुणा ज्यादा सेफ है।

दुनिया का सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट ड्रीमलाइनर
02 / 05

दुनिया का सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट ड्रीमलाइनर

गोयल के मुताबिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट में गिना जाता है, किस तरह बम की तरह फट जाता है। ड्रीमलाइनर का यह क्रैश पहली बार है। इस भयावह और दुखद घटना में हमने यह भी देखा कि किस तरह एक आदमी बचकर निकल आया। इससे हिंदी की एक कहावत के बोल सच हो जाते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। जिसका मतलब है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, जिस पर भगवान की कृपा है, उसे कोई हानि नहीं पहुंचा सकता।

हवाई सफर सबसे सुरक्षित
03 / 05

हवाई सफर सबसे सुरक्षित

गोयल ने कहा कि हवाई सफर सबसे सुरक्षित है। हालांकि, किस्मत में मौत लिखी होगी तो आप सड़क दुर्घटना में भी मर सकते हैं। इसलिए हवाई सफर न करने की सलाह नहीं दी जाती।

प्लेन में 6 बैटरी जनरेटर्स की सुविधा मौजूद थी
04 / 05

प्लेन में 6 बैटरी जनरेटर्स की सुविधा मौजूद थी

गोयल ने एयर इंडिया के प्लेन से जुड़ी सुरक्षा पर कहा कि दुनिया की ऐसी शायद ही ऐसी कोई एयरलाइन होगी जिसका क्रैश न हुआ हो। एयर इंडिया के प्लेन में 6 बैटरी जनरेटर्स की सुविधा मौजूद थी, जो कि इंजन के फेल होने की स्थिति में काम आते। यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि कोई स्पेसिफिक एयरलाइन सुरक्षित है।

टेक ऑफ से पहले होती है सघन जांच
05 / 05

टेक ऑफ से पहले होती है सघन जांच

जब भी एयरप्लेन टेक ऑफ करता है तो इसके हर एक पूर्जे की जांच होती है। इस केस में पायलट एरर की संभावना भी नहीं बनती क्योंकि बोर्ड करने से पहले हर पायलट का मेडिकल चेकअप होता है। प्लेन उड़ना शुरू हो गया था, यानी इंजन को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं थी। टेकऑफ के बाद क्या हुआ, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही सारी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited