क्या होती है Tiger Parenting, क्यों बच्चों की परवरिश के टाइगर पैरेंटिंग स्टाइल को सबसे गंदा मानते हैं एक्सपर्ट्स

What is Tiger Parenting: इस प्रतियोगिता से भरी जिंदगी में बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में कुछ पैरेंट्स उनके साथ काफी सख्त व्यवहार करते हैं। एक हद तक तो सख्ती और दखल ठीक है लेकिन समस्य तब होती है जब इसमें सीमाओं का ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसे पैरेंटस को टाइगर पैरेंट्स कहते हैं।

टाइगर पैरेंटिंग क्या है क्या हैं इसके नुकसान
01 / 05

टाइगर पैरेंटिंग क्या है? क्या हैं इसके नुकसान?

What is Tiger Parenting: इस प्रतियोगिता से भरी जिंदगी में बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में कुछ पैरेंट्स उनके साथ काफी सख्त व्यवहार करते हैं। एक हद तक तो सख्ती और दखल ठीक है लेकिन समस्य तब होती है जब इसमें सीमाओं का ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसे पैरेंटस को टाइगर पैरेंट्स कहते हैं।

क्या होती है टाइगर पैरेंटिंग
02 / 05

क्या होती है टाइगर पैरेंटिंग

इस तरह की पैरेंटिंग में पैरेंट्स उम्मीद करते हैं कि बच्चे से जो कहा जाए वह हर हाल में उसे पूरा करे। माता-पिता बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बच्चों पर दबाव बनाते हैं। इस तरह की पैरेंटिंग ही टाइगर पैरेंटिंग कहलाती है।

टाइगर पैरेंटिंग के नुकसान
03 / 05

टाइगर पैरेंटिंग के नुकसान

टाइगर पैरंटिंग में मां-बाप बच्चे पर बहुत ज्यादा उम्मीदें थोप देते हैं, जिससे बच्चा दबाव महसूस करने लगता है। उसमें असफल होने का डर पैदा हो जाता है। जब वह पैरंट्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता, तो शर्मिंदगी महसूस करता है और फिर धीरे-धीरे उनसे दूरियां बनाना शुरू कर देता है।

समाज से कट जाते हैं बच्चे
04 / 05

समाज से कट जाते हैं बच्चे

इस तरह की पैरेंटिंग में पल रहे बच्चे सोसाइटी से कट जाते हैं। वह पूरी तरह से माता पिता की गाइडेंस पर जी रहे होते हैं, तो वे सामाजिक नहीं होते और दूसरों के साथ घुलने मिलने में इनको दिक्कत आती है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
05 / 05

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स हमेशा पैरेट्ंस को सलाह देते हैं कि वह बच्चों के साथ उनके दोस्त की तरह बिहेव करें। अगर वह कुछ अच्छा कर रहा है तो प्रोत्साहित करें और कुछ गलत करता है तो उसे बताएं कि उसने क्या गलती की है और आगे से उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited