रातों रात चमका था दीपिका-कैटरीना की किस्मत का ताला, कैलेंडर गर्ल्स बन लूटी थी लाइमलाइट, बिकिनी वाले लुक्स आज तक हैं वायरल

विजय माल्या ने अपने एक हालिया पॉडकास्ट में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल्स के रूप में मशहूर रहीं दीपिका तो कैटरीना के बारे में बात की। माल्या ने शेयर किया कि, कैसे दोनों रातों रात स्टार बन गईं थीं। देखें दीपिका तो कैटरीना समेत बॉलीवुड हिरोइनों के किंगफिगर डेज वाले फोटोज, बिकिनी फोटोशूट।

किंगफिशर की सुपरहिट कैलेंडर गर्ल्स
01 / 05

किंगफिशर की सुपरहिट कैलेंडर गर्ल्स

किंगफिशर के कैलेंडर्स और उनके लिए शूट करती मॉडल्स के चर्चे आज तक होते हैं। इन्हीं मॉडल्स में एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर दीपिका पादुकोण तो कैटरीना कैफ भी रही हैं। दोनों का 2003 से लेकर 2008 वाला दौर बहुत ही गजब था, जिसने एक्ट्रेसेस को लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया। दीपिका तो कैटरीना के ये बोल्ड बिकिनी लुक्स आज तक फैंस को याद हैं।

दीपिका पादुकोण
02 / 05

दीपिका पादुकोण

2008 में दीपिका ने किंगफिशर का कैलेंडर शूट किया था। स्विमसूट एडिशन में दीपिका ने बहुत ही बोल्ड लुक वाले बिकिनी तो स्विमसूट्स फ्लॉन्ट किए थे। जिनमें से सिल्वर तो ब्लैक मैटलिक लुक्स के सबसे ज्यादा चर्चे रहे हैं। दीपिका की एक गोल्डन बिकिनी भी खूब वायरल हुई थी।

कैटरीना कैफ
03 / 05

कैटरीना कैफ

कैटरीना ने साल 2003 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए शूट किया था। 20 साल की कैटरीना का हुस्न देख हर कोई दीवाना हो गया था। कैटरीना का बिकिनी पहने समुद्र के बीच में घोड़े के साथ वाला फोटो हर जगह छा गया था।

नरगिस फाखरी
04 / 05

नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी का किंगफिशर कैलेंडर शूट सबसे ज्यादा वायरल रहा है। हालांकि नरगिस का बॉलीवुड करियर खासा अच्छा नहीं रहा लेकिन मॉडलिंग में उन्होने खूब जादू चलाया है।

लिसा हैडन
05 / 05

लिसा हैडन

लिसा हैडन भी बॉलीवुड से किंगफिशर मॉडल रहीं हैं। लिसा के लुक्स और फैशन सेंस के भी खूब चर्चे थे। बेशक ही किंगफिशर मॉडल्स के लुक्स एक जमाने में स्टाइल आइकन माने जाते थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited