गर्मी में इस तरह चलाएं AC, कमरे में आएगा शिमला-मनाली वाला फील

गर्मी ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। गर्मी इतनी है कि एसी भी सही से काम नहीं कर रहा। घर के अंदर भी भयंकर गर्मी का ऐहसास हो रहा। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप रूम को शिमला-मनाली की तरह ठंडा बना सकते हैं।

    गर्मियों में इस तरह चलाएं AC
01 / 06

गर्मियों में इस तरह चलाएं AC

गर्मी ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। लोग पसीने से तर-बतर हैं, थका हुआ महसूस कर रहे हैं, चक्कर आ रहे हैं। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी भी सही से कमरे को ठंडा नहीं कर पा रहा है। इस समस्या से कई लोग परेशान हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कमरे को शिमला मनाली जैसा ठंडा बना सकते हैं।

ड्राई मोड का इस्तेमाल करें
02 / 06

ड्राई मोड का इस्तेमाल करें

अगर आपके इलाके में उमस ज्यादा है, तो AC के 'ड्राई मोड' का इस्तेमाल करें। यह मोड हवा से नमी को सोखता है, जिससे आपको ठंडक का अनुभव होता है, भले ही तापमान बहुत कम न हो। यह बिजली की भी बचत करता है क्योंकि कंप्रेसर लगातार नहीं चलता है।

सही तापमान सेट करें
03 / 06

सही तापमान सेट करें

बिजली विभाग और एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार, AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे अच्छा होता है। यह तापमान आरामदायक होता है और बिजली की भी बचत करता है। हर एक डिग्री तापमान कम करने से बिजली का बिल 5-10% तक बढ़ सकता है।

पंखे का उपयोग करें
04 / 06

पंखे का उपयोग करें

AC के साथ पंखे को धीमी गति पर चलाएं। पंखे की हवा AC से आने वाली ठंडी हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करती है, जिससे जल्दी ठंडक मिलती है और AC पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता।

AC की सर्विसिंग करवाएं
05 / 06

AC की सर्विसिंग करवाएं

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले AC की सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है। गंदे फिल्टर और जमे हुए कॉइल्स AC की कूलिंग क्षमता को कम कर देते हैं और बिजली की खपत को बढ़ा देते हैं। नियमित सर्विसिंग से AC की कार्यक्षमता बनी रहती है और वह बेहतर कूलिंग देता है।

कमरे को सील करें
06 / 06

कमरे को सील करें

कमरे में कोई भी खिड़की या दरवाजा खुला न रखें, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए और गर्म हवा अंदर न आए। दरवाजों और खिड़कियों के गैप को भी अच्छी तरह से बंद करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited