मानसून में दीवारों की दुश्मन बन जाती है सीलन, नोट करें बरसात में घर को सीलन से बचाने के आसान उपाय

Dampness of Wall during Monsoon: बरसात अपने साथ सुकून भरी ठंडक, सोंधी खुशबू और हरियाली लाती है। लेकिन इसके साथ ही घरों में सीलन, फंगस और बदबू जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। दीवारों पर उभरते दाग, फर्श पर फिसलन और हवा में नमी, ये सब मिलकर किसी के लिए मुसीबत का सबब साबित होते हैं। लेकिन कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने घर को इस सीलन से सुरक्षित रख सकते हैं।

बरसात में सीलन को कैसे रोकें
01 / 05

बरसात में सीलन को कैसे रोकें?

बरसात में सीलन से बचाव केवल सजावट के लिए नहीं, बल्कि आपके स्वास्थ्य और घर उम्र के लिए भी ज़रूरी है। थोड़ी सी सावधानी और नियमित देखभाल से आप अपने घर को बारिश के मौसम में भी तरोताजा और सुरक्षित रख सकते हैं।

वेंटिलेशन सही करें
02 / 05

​वेंटिलेशन सही करें​

बरसात में अक्सर खिड़कियां बंद रहती हैं। इससे नमी अंदर बनी रहती है। दिन में कुछ समय खिड़कियां और दरवाजे खोलें। हवा का आना-जाना बना रहेगा और नमी कम होगी।

फर्नीचर को दीवार से थोड़ा हटाकर रखें
03 / 05

​फर्नीचर को दीवार से थोड़ा हटाकर रखें​

सीलन सीधे दीवार से फर्नीचर तक पहुंच सकती है। उसे दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें ताकि हवा पास हो सके और लकड़ी खराब न हो।

सिलिका जेल या नमक
04 / 05

​सिलिका जेल या नमक​

अलमारी, ड्रॉअर या स्टोर रूम में सिलिका जेल या रॉक सॉल्ट रखने से वातावरण की नमी को सोखने में मदद मिलती है।

फर्श को सूखा रखें
05 / 05

​फर्श को सूखा रखें​

गीले फर्श पर फंगस पनपता है। खासकर बाथरूम और रसोई के फर्श को बार-बार सुखाएं। नीम की पत्तियां, कपूर या बेकिंग सोडा जैसे प्राकृतिक विकल्प सीलन की दुर्गंध को कम करने में कारगर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited