बिना ब्लाउज की साड़ी में Sobhita ने की दुल्हन बनने की तैयारी, हल्दी में पहने ऐसे खास जेवर कि एकटक निहारते रहे लोग
Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya Haldi Pics: सामंथा प्रभु के एक्स हसबैंड और साउथ एक्टर नागा चैतन्य अब जल्द ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं। नागा की शादी के फंक्शन चल रहे हैं। उनकी होने वाली दुल्हन शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें भो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनकी हल्दी की कुछ फोटोज सामने आई, जिसमें शोभिता की साड़ी और जेवर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शोभिता धुलिपाला का प्री वेडिंग लुक
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उसके पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। हाल ही में शोभिता का मंगलस्नान हुआ। कहा जाता है कि मंगल स्नान कराने से दुल्हन का वैवाहिक जीवन मंगलमय बीतता है। इस फंक्शन में नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन ने अपने लुक से लोगों के होश ही उड़ा दिए। और पढ़ें
शोभिता की साउथ कॉटन साड़ी
शोभिता ने अपने हल्दी और मंगलस्नान ने लिए पीले रंग की साउथ कॉटन की साड़ी चुनी। इस साड़ी पर किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं दिखी। एक्ट्रेस की इसी सादगी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
बनारसी सिल्क वाला दुपट्टा
हल्दी से पहले एक पूजा हुई जब शोभिता ने इस येलो साड़ी के साथ लाल रंग का बनारसी सिल्क वाला दुपट्टा कैरी किया जो कलर-बॉम्ब इफेक्ट क्रिएट करते हुए ओवरऑल लुक को स्टनिंग बना रहा है।
झिनी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन
शोभिता अपने मंगलस्नान में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी झिनी सी साड़ी होने वाली दुल्हन के रूप में चार चांद लगा रही है। वहीं बिना ब्लाउज के ट्रेडिशनल स्टाइल में एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहन सबसे अलग लुक क्रिएट किया है।
सोने से लदी शोभिता
वैसे तो हल्दी वाले दिन दुल्हन सिंपल लुक में रहती हैं लेकिन शोभिता ने कुछ अलग किया और वो इस खास मौके पर सोने से लदी हुई नजर आईं। एक्ट्रेस इस फंक्शन में सोने का नेकलेस, झुमके, कंठी, नोजपीन और साथ ही एक सेप्टम पहने नजर आईं। शोभिता की लाल बिंदी उनका रूप निखार रही है।
शोभिता का रेड साड़ी लुक
शोभिता और नागा चैतन्य की फूलों वाली हल्दी भी खूब चर्चा में रही। इस फंक्शन में एक्ट्रेस फुल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ लाल चमकदार साड़ी में नजर आईं। इस तस्वीर में दुल्हन अपने होने वाले पति नागा चैतन्य को देख ब्लश करती भी दिख रही हैं।
मांगटीका और चोकर में दुल्हन
इस लाल साड़ी के साथ शोभिता धुलिपाला सोने के हैवी चोकर और मांगटीके में नजर आईं। वहीं, एक्ट्रेस ने हाथों में भी सोने के कंगन पहने, जिनका डिजाइन काफी हैवी और अलग दिखा।
Pushpa 3-The Rampage: पुष्पा 3 की कहानी से उठा पर्दा! श्रीवल्ली-भैरव सिंह शेखावत नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा?
ठंडे मौमस में किडनी को रखना है हेल्दी तो खाएं सुपरफूड, कम पानी पीकर भी Kidney Function रहेगा दुरुस्त
Top 7 TV Gossips: एलिस कौशिक ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर ट्रोल हुईं फराह खान
गेहूं छोड़ खा रहे हैं बाजरे की रोटी तो न करें ये गलती, खाती ही खून में बढ़ेगा यूरिक एसिड, गंभीर हो जाएगा जोड़ों का दर्द
Test में इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले घातक गेंदबाज, टॉप-5 में तीन भारतीय
MVA से अलग नहीं हुई है समाजवादी पार्टी; अबू आजमी की घोषणा पर आया शरद पवार का जवाब
रिस्क लेने से डरें नहीं- बेनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले चांसलर विनीत जैन, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट और नज़ारा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक मानद उपाधि से सम्मानित
Odisha: ऑफिस में काम करते वक्त फटा लैपटॉप, बाल-बाल बचे कर्मचारी; घटना CCTV में कैद
ऐश्वर्या-अभिषेक की सेल्फी वायरल होने के बाद एक और फोटो आईं सामने, लाडली संग एक्ट्रेस ने बिखेरे जलवे
ऐसी दिखती है नई जनरेशन Toyota Camry, लॉन्च से पहले आधिकारिक टीजर हुआ जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited