शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी: बस में हुआ प्यार, आड़े आई मजहब की दीवार, पूरे 9 साल किया इंतजार

Shahnawaz Hussain Love Story: शाहनवाज हुसैन का नाम बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है। जो भी शाहनवाज हुसैन को जानते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं। एक तेजतर्रार राजनेता होने के साथ ही वह एक अच्छे पति भी हैं। शाहनवाज हुसैन ने प्रेम विवाह किया है। उनकी पत्नी का नाम रेणु है। शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी बेहद रोचक है।

शाहनवाज हुसैन और रेणु की प्रेम कहानी
01 / 05

शाहनवाज हुसैन और रेणु की प्रेम कहानी

Shahnawaz Hussain Renu Love Story: जिगर मुरादाबादी का एक शेर है- ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लिजै, इक आग का दरिया है और डूब कर जाना है। यह शेर शाहनवाज हुसैन पर बिल्कुल फिट बैठता है। खुद मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहनवाज को हिंदू परिवार की रेणु से प्यार हो गया था। दोनों की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू हुई जो कि आगे चलकर शादी में भी बदली।

कॉलेज की बस में मिली नजरें
02 / 05

कॉलेज की बस में मिली नजरें

शाहनवाज हुसैन की रेणु से पहली मुलाकात दिल्ली की डीटीसी बस में हुई थी। दोनों की नजरें कॉलेज जाते वक्त टकराईं। कुछ दिन के बाद दोनों दोस्त बन और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

मजहब बना विलेन
03 / 05

मजहब बना विलेन

दोनों की प्रेम कहानी में मजहब आड़े आया। दोनों के ही घरवालों को ये गैर मजहबी रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों ने अपने परिवारवालों का खूब मान-मनौव्वल किया।

परिवार की रजामंदी से करनी थी शादी
04 / 05

परिवार की रजामंदी से करनी थी शादी

शाहनवाज और रेणु ने तय किया था कि शादी करेंगे तो घरवालों की रजामंदी से। उधर घरवाले मानने को तैयार नहीं थे। दोनों ने हार नहीं मानी और अपने परिवार वालों को समझाते रहे कि शादी करके दोनों खुश रहेंगे।

9 साल बाद मुकम्मल हुआ प्यार
05 / 05

9 साल बाद मुकम्मल हुआ प्यार

आखिरकार 9 साल पापड़ बेलने के बाद दोनों अपने घरवालों को मनाने में कामयाब हुए। साल 1994 में दोनों ने परिवार की सहमति से शादी रचाई। इस कपल के दो बेटे हैं। बेटों के नाम आदिल और अरबाज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited