सचिन पायलट की लव स्टोरी: पहली नजर में प्यार, तोड़ी मजहब की दीवार, 19 साल बाद हुआ Grey Divorce

Sachin Pilot Love Story: सचिन पायलट देश के बड़े राजनेता हैं। उन्हें राजनीति विरासत में मिली है। सचिन के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे तो वहीं उनकी मां रमा पायलट भी सांसद रही हैं। दिल्ली में स्कूलिंग, सेंट स्टीफेन कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद सचिन ने अमेरिका से एमबीए की डिग्री हासिल की है। यही वह दौर था जब उन्हें इश्क हुआ। सचिन पायलट की मोहब्बत थीं सारा अब्दुल्ला। आइए जानें कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी और कितनी लंबी चली प्रेम कहानी:

सचिन पायलट औऱ सारा अब्दुल्ला की प्रेम कहानी
01 / 07

सचिन पायलट औऱ सारा अब्दुल्ला की प्रेम कहानी

Sachin Pilot Sara Abdulla Love Story: सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से शादी रचाई थी। सारा से शादी के लिए सचिन को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। सचिन और सारा के प्यार में दीवार बनी थी मजहब। दोनों के परिवार काफी करीब थे लेकिन राजनीतिक मजबूरियां ऐसी थीं कि इनके प्यार पर अपनी रजामंदी जाहिर करना दोनों परिवारों के लिए काफी मुश्किल था।

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
02 / 07

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

बात 1990 की है। तब कश्मीर में अशांति चरम पर थी। फारूक अब्दुल्ला ने बेटी सारा को लंदन में उनकी मां के पास भेज दिया। लंदन के किसी कार्यक्रम में सचिन और सारा की मुलाकात हुई। यहीं उनके प्यार की नींव पड़ी। दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

कैसे परवान चढ़ा प्यार
03 / 07

कैसे परवान चढ़ा प्यार

दोनों के बीच लंबी जुदाई थी। लेकिन इसी दूरी ने उन्हें बहुत करीब ला दिया। ये दोनों अक्सर फोन पर लंबी बातें करते। ईमेल और टेक्स्ट मैसेजेज से एक-दूसरे से जुड़े रहते। सिमी ग्रेवाल शो में खुद सारा ने बताया था कि हम दोनों फोन, मैसेज, ईमेल से एक दूसरे के संपर्क में रहते थे। फोन पर लंबी बातें होती थीं। बिल बहुत ज्यादा आ जाता था।

परिवार नहीं हुआ राजी
04 / 07

परिवार नहीं हुआ राजी

सचिन संग शादी के लिए सारा की मां तो मान गईं लेकिन फारूक अब्दुल्ला नहीं माने। सारा के भाई उमर भी पिता के साथ थे। फारूक अब्दुल्ला सारा से बहुत प्यार करते थे और सचिन को भी पसंद करते थे लेकिन धार्मिक और राजनीतिक कारणों से वो इसकी मंजूरी नहीं दे पा रहे थे। सचिन के परिवार ने भी मुस्लिम युवती से शादी करने की इजाजत नहीं दी।

शादी के लिए किये लंबा इंतजार
05 / 07

शादी के लिए किये लंबा इंतजार

सचिन और सारा की परवरिश भले आधुनिक परिवेश में हुई थी लेकिन दोनों के ख्यालात भारतीय परंपरा को मानने वाले थे। इसलिए दोनों ने शादी के परिवार की रजामंदी का सालों इंतजार किया। 15 जनवरी 2004 को आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में फारूक और उमर अब्दुल्ला शामिल नहीं हुए थे।

तलाक ने तोड़ा 19 साल का साथ
06 / 07

तलाक ने तोड़ा 19 साल का साथ

दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी साल 2023 में खत्म हो गई। सचिन पायलट ने अपने चुनावी हलफनामे में जब इस बात का खुलासा किया कि वह औऱ सारा अलग हो चुके हैं तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। सचिन और सारा का तलाक ग्रे डिवोर्स की श्रेणी में आता है।

क्या होता है ग्रे डिवोर्स What is Grey Divorce
07 / 07

क्या होता है ग्रे डिवोर्स (What is Grey Divorce)

ग्रे डिवोर्स उस तलाक को कहते हैं जो लंबी शादी के बाद लिया जाए। इस तरह का तलाक 50 की उम्र के करीब पहुंच चुके कपल्स के बीच होता है। यह काफी दर्दनाक होता है। दरअसल इस तरह के तलाक में आपको उस शख्स से अलग होना पड़ता है जिनके साथ आपने अपने जीवन का लंबा समय बिताया होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited