जुड़वा बच्चियों को इस खास पानी से नहलाती हैं रुबीना दिलैक, इतनी दूर से बॉटल भर लाएं पति अभिनव, शेयर किया खास Bathing रूटीन

टीवी सेलेब्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों जुड़वा बच्चियों के पालन पोषण में खूब बीजी हैं। अक्सर ही दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हैं तो पेरेंटिंग टिप्स और उनके सीक्रेट्स बताते हैं। हाल ही में रुबीना ने बताया कि वे बेटियों को किस खास पानी से नहलाती हैं, जिसके खूब फायदे हैं और आपको भी बच्चों को वैसे ही नहलाना चाहिए।

रुबीना और अभिनव की पेरेंटिंग
01 / 06

रुबीना और अभिनव की पेरेंटिंग

प्यारी प्यारी जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स बने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अक्सर ही अपनी पेरेंटिंग स्टाइल तो सीक्रेट्स शेयर करते रहते हैं। अब रुबीना ने बच्चियों को नहलाने का तरीका बताया है, जिसके लिए वे खास पानी का इस्तेमाल करती हैं।

देसी पेरेंटिंग स्टाइल कर रहीं फॉलों
02 / 06

देसी पेरेंटिंग स्टाइल कर रहीं फॉलों

रुबीना बेटियों को पालने में काफी देसी पेरेंटिंग स्टाइल फॉलों कर रही हैं। उनकी बेटियां पहाड़ों में काफी नेचुरल और सिंपल स्टाइल में बड़ी हो रही हैं।

नहाते समय का रिचुअल
03 / 06

नहाते समय का रिचुअल

रुबीना ने हाल ही में शेयर किया कि वे उनके घर में एक छोटा सा रिचुअल है, जिसमें जब भी वे बच्चियों को नहलाते हैं तो पानी में खास गंगाजल डाल देते हैं।

इतनी दूर से लाए पति
04 / 06

इतनी दूर से लाए पति

रुबीना के पति अभिनव देहरादून से खास बॉटल भरकर गंगाजल लेकर आए हैं। बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी गंगाजल से नहाना बहुत अच्छा माना जाता है।

क्यों गंगाजल से नहलाती हैं
05 / 06

क्यों गंगाजल से नहलाती हैं?

सनातन धर्म में गंगा को मोक्षदायिनी माना जाता है। वहीं विज्ञान में भी इसके पानी के फायदे और गुणों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में गंगा के खास जल से नहाने पर कई बीमारियों का नाश होता है, वहीं बॉडी अच्छे से साफ हो जाती है।

आप भी करें
06 / 06

आप भी करें

आपको भी जरूर ही अपने बच्चों को ऐसे ही नहलाना चाहिए। नल के पानी के साथ थोड़ा सा गंगा जल मिला दें इससे गंगा स्नान का ही पुण्य मिलेगा तो शरीर का विकास भी खूब होगा। गंगाजल से स्नान करने पर ऑक्सीजन अच्छी मिलती है तो बैक्टीरिया मरते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited