नई बहू को दिलाएं ऐसी रेडी टू वियर साड़ी, करवाचौथ पर सबसे सुंदर दिखेगी घर की लक्ष्मी

करवा चौथ के त्योहार पर नई दुल्हन को कोई शानदार लुक वाली साड़ी गिफ्ट करनी है। तो मॉडर्न स्टाइलिश बहुओं के लिए ये रेडी टू वियर साड़ियां और ब्लाउज की डिजाइन बेस्ट हो सकती है। देखें लेटेस्ट ट्रेंडी करवा चौथ की साड़ी फोटो, रेडी टू वियर साड़ी, ब्लाउज की डिजाइन नई।

करवा चौथ की साड़ी
01 / 07
Image Credit : Instagram

करवा चौथ की साड़ी

करवा चौथ 2025 के लिए मॉडर्न और स्टाइलिश बहुरानी के लिए बेस्ट लुक वाली साड़ियां चाहिए। तो ये वाली ट्रेंडिंग रेडी टू वियर साड़ियां बेस्ट हो सकती हैं। इन साड़ियों की काफी डिमांड है, वहीं ये ब्लाउज भी कमाल हैं। देखें रे़डी टू वियर साड़ी एंड स्टिच्ड ब्लाउज डिजाइन फोटो।

सीक्वेन साड़ी
02 / 07
Image Credit : Instagram

सीक्वेन साड़ी

ट्रांसपेरेंट पैटर्न की ये गोल्डन कलर की साड़ी और लहरिया सीक्वेन वर्क काफी ट्रेंड में है। रेडी टू वियर वाली इस साड़ी के साथ डीप वी नेक का ब्लाउज बहुत ही कमाल लगेगा। करवा चौथ पर जरूर ट्राई करें।

ऑम्ब्रे साड़ी
03 / 07
Image Credit : Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

करवा चौथ पर एकदम ही ब्लिंगी लुक वाली मल्टीकलर की साड़ी पहननी है, तो ये वाली सीक्वेन वर्क की ऑम्ब्रे प्लीटेड साड़ी का लुक बेस्ट लगेगा। स्वीटहार्ट नेक के ब्लाउज के साथ इसको पहने।

कॉर्सेट साड़ी
04 / 07
Image Credit : Instagram

कॉर्सेट साड़ी

लाल-हरे से बोर हो गई हैं, और एकदम ही फ्रेश लुक वाला कलर पहनना है। तो इस करवा चौथ ट्रेंडी बैंगनी कलर पहने। ये रेडी टू वियर साड़ी और कॉर्सेट ब्लाउज इस सीजन के टॉप ट्रेंडी डिजाइन्स में शामिल है। खासतौर से ऐसा वाला पल्लू वर्क।

मिरर वर्क साड़ी
05 / 07
Image Credit : Instagram

मिरर वर्क साड़ी

कंट्रास्ट हैवी मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पतले प्लीटेड पल्लू वाली ये रेडी टू वियर लाइट पिंक साड़ी का लुक भी कमाल है। यंग ब्राइड्स इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी संग ट्राई करें।

जरी टिशू साड़ी
06 / 07
Image Credit : Instagram

जरी टिशू साड़ी

जरी गोटा बॉर्डर और टिशू सिल्क की साड़ी भी रेडी टू वियर में काफी ट्रेंडी है। इसे ऐसी स्लीव्स वाले प्री स्टिच्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पहने कमाल लगेगा।

जैकेट साड़ी
07 / 07
Image Credit : Instagram

जैकेट साड़ी

करवा चौथ के लिए ये वाली रेडी टू वियर साड़ी और जैकेट का लुक लेडीज पर खूब जमेगा। जरूर ही ये वाली सारी रेडी टू वियर साड़ियों की डिजाइन्स आप अपने लिए इस फेस्टिव सीजन तैयार करवा लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited