नई बहू को दिलाएं ऐसी रेडी टू वियर साड़ी, करवाचौथ पर सबसे सुंदर दिखेगी घर की लक्ष्मी
करवा चौथ के त्योहार पर नई दुल्हन को कोई शानदार लुक वाली साड़ी गिफ्ट करनी है। तो मॉडर्न स्टाइलिश बहुओं के लिए ये रेडी टू वियर साड़ियां और ब्लाउज की डिजाइन बेस्ट हो सकती है। देखें लेटेस्ट ट्रेंडी करवा चौथ की साड़ी फोटो, रेडी टू वियर साड़ी, ब्लाउज की डिजाइन नई।
करवा चौथ की साड़ी
करवा चौथ 2025 के लिए मॉडर्न और स्टाइलिश बहुरानी के लिए बेस्ट लुक वाली साड़ियां चाहिए। तो ये वाली ट्रेंडिंग रेडी टू वियर साड़ियां बेस्ट हो सकती हैं। इन साड़ियों की काफी डिमांड है, वहीं ये ब्लाउज भी कमाल हैं। देखें रे़डी टू वियर साड़ी एंड स्टिच्ड ब्लाउज डिजाइन फोटो।
सीक्वेन साड़ी
ट्रांसपेरेंट पैटर्न की ये गोल्डन कलर की साड़ी और लहरिया सीक्वेन वर्क काफी ट्रेंड में है। रेडी टू वियर वाली इस साड़ी के साथ डीप वी नेक का ब्लाउज बहुत ही कमाल लगेगा। करवा चौथ पर जरूर ट्राई करें।
ऑम्ब्रे साड़ी
करवा चौथ पर एकदम ही ब्लिंगी लुक वाली मल्टीकलर की साड़ी पहननी है, तो ये वाली सीक्वेन वर्क की ऑम्ब्रे प्लीटेड साड़ी का लुक बेस्ट लगेगा। स्वीटहार्ट नेक के ब्लाउज के साथ इसको पहने।
कॉर्सेट साड़ी
लाल-हरे से बोर हो गई हैं, और एकदम ही फ्रेश लुक वाला कलर पहनना है। तो इस करवा चौथ ट्रेंडी बैंगनी कलर पहने। ये रेडी टू वियर साड़ी और कॉर्सेट ब्लाउज इस सीजन के टॉप ट्रेंडी डिजाइन्स में शामिल है। खासतौर से ऐसा वाला पल्लू वर्क।
मिरर वर्क साड़ी
कंट्रास्ट हैवी मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पतले प्लीटेड पल्लू वाली ये रेडी टू वियर लाइट पिंक साड़ी का लुक भी कमाल है। यंग ब्राइड्स इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी संग ट्राई करें।
जरी टिशू साड़ी
जरी गोटा बॉर्डर और टिशू सिल्क की साड़ी भी रेडी टू वियर में काफी ट्रेंडी है। इसे ऐसी स्लीव्स वाले प्री स्टिच्ड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ पहने कमाल लगेगा।
जैकेट साड़ी
करवा चौथ के लिए ये वाली रेडी टू वियर साड़ी और जैकेट का लुक लेडीज पर खूब जमेगा। जरूर ही ये वाली सारी रेडी टू वियर साड़ियों की डिजाइन्स आप अपने लिए इस फेस्टिव सीजन तैयार करवा लें।
दुनिया की वो जगह, जो है धरती पर सूर्य के सबसे करीब
Nov 10, 2025
रेलवे ट्रैक के बगल में क्यों लगा होता है एल्युमिनियम बॉक्स, क्यों कहते हैं 'रेलवे की आंख' ?
थार के दिल में बसे दो रत्न - जोधपुर और जैसलमेर की शाही यात्रा, 4 दिन की है ट्रिप
सुबह-सुबह की ये 5 ड्रिंक्स बनेंगी ब्लड प्रेशर की दुश्मन, दिनभर बीपी रहेगा बैलेंस और दिमाग रहेगा कूल
GK Quiz: भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा? यहां हैं 21 भव्य दरवाजे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
10 november 2025 Numerology Prediction: किसका दिन रहेगा भाग्यशाली? जानें अपना शुभ अंक और सलाह
तगड़ा Cibil Score देखकर ज्यादा खुश ना हों, लोन देने से पहले ये 3 चीजें भी चेक करता है बैंक
Bigg Boss 19 Update Nov 9: Abhishek Bajaj-Neelam Giri के डबल इविक्शन ने सबको चौंकाया, अजय देवगन ने लिए प्रणित मोरे के मजे
'जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं!' ट्रंप ने अमेरिकियों को 2000 डॉलर का 'लाभांश' देने का किया वादा
80 की स्पीड से बस चलाते हुए रियलिटी शो देख रहा था ड्राइवर, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited