नीता अंबानी जैसे नहीं दामाद जी के शौक, 50 लाख वाला पानी पीती हैं सास, आनंद 20 रु की बिसलेरी से बुझा लेते हैं प्यास

Anand Piramal: रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। चाहे 27 मंजिला आलीशान एंटीलिया (Antillia) में रहना हो या फिर प्राइवेट जेट की सवारी, अंबानी फैमिली (Ambani family) की बात ही निराली है। आनंद पीरामल अंबानी परिवार के दामाद हैं। वह भी अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि वह काफी सिंपल भी हैं।

नीता अंबानी के दामाद आनंद पीरामल
01 / 05

नीता अंबानी के दामाद आनंद पीरामल

आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा से हुई है। आनंद अकसर अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीता अंबानी के दामाद आनंद के हाथों में पानी की बोतल दिख रही है।

आनंद पीरामल का वायरल वीडियो
02 / 05

आनंद पीरामल का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आनंद पीरामल के हाथों में पानी की छोटी से एक बोतल है।

20 रुपये वाली बिसलेरी
03 / 05

20 रुपये वाली बिसलेरी

आनंद पीरामल के हाथ में 20 रुपये वाली बिसलेरी की बोतल देख लोग हैरान हैं। लोग लिख रहे हैं कि वह अपनी सास नीता अंबानी से कितने अलग हैं।

दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं नीता अंबानी
04 / 05

दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं नीता अंबानी

दरअसल नीता अंबानी जो पानी पीती हैं वह कई बार सुर्खियां बटोर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 50 लाख रुपये लीटर वाला पानी पीती हैं।

नीता अंबानी की पानी की बोतल
05 / 05

नीता अंबानी की पानी की बोतल

बता दें कि नीता अंबानी खुद को फीट रखने के लिए 'Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani' की बोतल से पानी पीती हैं। ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतलों में से एक है। पानी फ्रांस या फ़िजी का होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited