नीता अंबानी से ज्यादा मेज़ पर रखी इस औरत ने बटोरी सुर्खियां.. अंबानी हाउस एंटीलिया के अंदर की फोटो देख आप भी रहेंगे दंग

मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया खूब सुर्खियों में रहता है। बेशक ही अंबानियों का घर एंटीलिया कीमत तो खूबसूरती में एकदम ही गजब है। हाल ही में नीता जी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें एंटीलिया के अंदर की झलक मिली। देखें अंबानी हाउस एंटीलिया की फोटो, नीता अंबानी, होम डेकोर आयटम।

एंटीलिया की इनसाइड पिक्स वायरल
01 / 05

एंटीलिया की इनसाइड पिक्स वायरल

मुकेश नीता अंबानी का लग्जरी घर एंटीलिया अंदर तो बाहर दोनों ही जगहों से एकदम गजब है। भारत के सबसे महंगे घर के रूप में मशहूर एंटीलिया की कुछ फोटोज फिर वायरल हो रही हैं, जिनमें घर के अंदर की छलक रही है। फोटो देख के साफ हो रहा है कि, एंटीलिया हाउस में कितना शानदार होम डेकोर किया हुआ है।

गजब का इंटीरियर
02 / 05

गजब का इंटीरियर

बेशक ही फोटोज में एंटीलिया का लिविंग रूम काफी प्यारा नज़र आ रहा है। घर में लकड़ी का टेबल, सोफा, मोमबत्ती तो उसके साथ परिवार की फोटो फ्रेम्स सजी हुई है।

मूर्ति ने लूटी महफिल
03 / 05

मूर्ति ने लूटी महफिल

इन फोटोज में से सबसे ज्यादा वायरल नीता अंबानी के पीछे रखी एक औरत के मुंह की मूर्ति हो रही है। जो दिखने से ही लाखों की कीमत वाली लग रही है।

यूनिक होम डेकोर
04 / 05

यूनिक होम डेकोर

बेशक ही एंटीलिया में रखा ये मास्टरपीस स्ल्पचर काफी यूनिक है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये वुमड हेड पीस रविंद्र रेड्डू ने बनाया है। सुनहरे कलर का ये यूनिक स्टेच्यू गोल्ड प्लेटेड भी हो सकता है।

क्या है खासियत
05 / 05

क्या है खासियत

इस मूर्ति की दिव्यता ही इसकी चौड़ी आखों और लंबी सी नाक में हैं। बेशक जूड़ा और गजरे के साथ वाली ये मूर्ति कुछ अलग ही है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited