Jaya Kishori: बेहद खास है जया किशोरी का इटालियन चश्मा, जितना ट्रेंडी उतना महंगा

Jaya Kishori: जया किशोरी आज हिंदुस्तान का जाना-पहचाना नाम हैं। बेहद छोटी उम्र से कथावाचन करने वालीं जया किशोरी आज इस क्षेत्र का बड़ा नाम बन चुकी हैं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। जया किशोरी ना सिर्फ एक शानदार कथावाचिका हैं बल्कि काफी ट्रेंडी भी हैं।

जया किशोरी
01 / 05

जया किशोरी

Jaya Kishori Sunglasses: जया किशोरी कहती हैं कि वह कथावाचन भले करती हैं लेकिन कोई साध्वी नहीं हैं। बकौल जया किशोरी वह समय आने पर शादी भी करेंगी और मां भी बनेंगी। बात हैंडबैग की हो या फिर चश्मों की, जया किशोरी की पसंद काफी ट्रेंडी है। हाल ही में जया किशोरी अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थीं। शादी से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं।

जया किशोरी के सनग्लास
02 / 05

जया किशोरी के सनग्लास

शादी की तस्वीरों में लोगों की नजर जया किशोरी के चश्मे पर जा टिकी। जया किशोरी काले चश्मे में काफी जच रही थीं।

इटालियन ब्रांड
03 / 05

इटालियन ब्रांड

जया किशोरी का चश्मा कोई आम चश्मा नहीं हैं। इटैलियन ब्रांड का ये चश्मा अमीर लोगों की पहली पसंद है।

Medusa Deco Oval Sunglasses By Versace
04 / 05

​Medusa Deco Oval Sunglasses By Versace​

जया किशोरी ने जो चश्मा पहना है वह Medusa Deco Oval Sunglasses By Versace है। चश्मों में यह ब्रांड काफी बेहतरीन माना जाता है।

जया किशोरी के चश्मे की कीमत
05 / 05

जया किशोरी के चश्मे की कीमत

कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि जया किशोरी ने वर्साचे का जो Medusa Deco Oval Sunglass पहना है उसकी कीमत करीब 52 हजार रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited