गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद

करण जौहर के घर में हाल ही में फराह खान ने एक व्लॉग शूट किया था, जिसमें करण का घर देख फैंस खूब बातें बना रहे हैं। करण के लग्जरी घर का एक एक कोना वैसे तो गजब है लेकिन जौहर हाउस का बाथरूम खूब सुर्खियों में है। देखें करण जौहर का घर फोटो, बाथरूम डिजाइन, बाथरूम टाइल्स डिजाइन फोटो।

करण जौहर का बाथरूम वायरल
01 / 05

करण जौहर का बाथरूम वायरल

फराह खान के व्लॉग में करण जौहर का बाथरूम खूब वायरल हो रहा है। बेशक ही करण के मॉड्यूलर घर का ये बाथरूम काफी स्टाइलिश है। दरअसल ये करण का पर्सनल बल्कि गेस्ट वॉशरूम है। जिसका डेकोरेशन तो बनावट काफी अलग अतरंगी है।

गुलाबी बाथरूम
02 / 05

गुलाबी बाथरूम

ये बाथरूम खास गुलाबी इफेक्ट देता है, हालांकि ये बाथरूम स्पेशल कॉपर फिनिश में बना हुआ है। कांसा की शीट से बना ये बाथरूम अपने आप में अलग लुक दे रहा है। जिसमें एंटर होते से, काले मार्बल वाला सिंक है, जिसमें हैंडवॉश समेत बाकि एक्सेसरीज रखी है।

ब्लैक और कॉपर वाला थीम
03 / 05

ब्लैक और कॉपर वाला थीम

करण के घर के गेस्ट वॉशरूम में ब्लैक और कॉपर का कॉम्बिनेशन सेट किया गया है। टाइल्स के बजाय बाथरूम में कॉपर की शीट्स ही लगी हैं, जो शाइनी इफेक्ट दे रही हैं।

ऑफिस की फाइल सजाई
04 / 05

ऑफिस की फाइल सजाई

इस बाथरूम का डेकोरेशन हालांकि काफी अतरंगी था। बाथरूम के साइड में तीन शेल्फ बने हुए थे। जिसपर मोमबत्ती तो कुछ डेकोरेशन की आइटम रखी थी। वहीं उसके नीचे डेकोरेशन के लिए ऑफिस की कागज से भरी फाइल का फोल्डर भी रखा हुआ था।

ये सबसे अतरंगी
05 / 05

ये सबसे अतरंगी

सबसे गजब तो बाथरूम में रखे टिफिन बॉक्स का डेकोरेशन था। कॉपर के ही तीन-चार खन वाले खाने की डिब्बे बाथरूम का लुक देसी बना रहे थे। बेशक ही करण का बाथरुम काफी नए और अतरंगी फंकी स्टाइल का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited