भारत का इकलौता नवाब जिसने बिछवा दी निजी रेलवे लाइन, शाही महल में बना 113 करोड़ रुपए का स्टेशन

भारत में एक से बढ़कर एक राजा, रजवाड़े और नवाब हुए हैं। उनके विलासिता और रईसी की कहानियों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं। एक ऐसे ही नवाब थे जिन्हें अपने शाही महल के अंदर ही चाहिए थी ट्रेन। उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए 113 करोड़ रुपये की लागत से निजी रेलवे लाइन ही बिछवा दी।

रामपुर के नवाब हामिद अली खान
01 / 07
Image Credit : ET Now

रामपुर के नवाब हामिद अली खान

अपने पैलेस में प्राइवेट रेलवे स्टेशन बनाने वाले इन नवाब का नाम था हामिद अली खान। वह रामपुर के नवाब थे। उनकी शान-ओ-शौकत के किस्से खूब मशहूर हैं। उनके शाही ठाठ बाट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने लिए महल के अंदर ही प्राइवेट रेलवे लाइन और स्टेशन बनवा डाला था।

रामपुर नवाब का शाही रेलवे स्टेशन
02 / 07
Image Credit : ET Now

रामपुर नवाब का शाही रेलवे स्टेशन

हामिद अली खान के इस प्राइवेट रेलवे स्टेशन की फर्श पर संगमरमर लगी हुई थी। सुंदर नक्काशी से दीवारों की सजावट थी। स्टेशन के खंभे रामपुर की शाही विरासत की निशानी समेटे हुए थे।

होता था भव्य स्वागत
03 / 07
Image Credit : ET Now

होता था भव्य स्वागत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब भी नवाब साहब की ट्रेन उनके प्राइवेट स्टेशन पर रुकती उनका भव्य स्वागत किया जाता था।

नवाब हामिद अली खान का जलवा
04 / 07
Image Credit : ET Now

नवाब हामिद अली खान का जलवा

बताया जाता है कि नवाब हामिद अली खान की ट्रेन रुकते ही स्टेशन पर तैनात गार्ड तुरही बजाकर उनका स्वागत करते। नवाब साहब के स्वागत में मखमली कालीन बिछा दिये जाते थे।

अंग्रेज भी थे हैरान
05 / 07
Image Credit : ET Now

अंग्रेज भी थे हैरान

यह रेलवे लाइन अंग्रेजी सरकार की हुकूमत के दौरान काफी चर्चा में रही। अंग्रेज भी नवाब हामिद अली की रईसी देख हैरान रहते थे।

बंटवारे में लोगों को पहुंचाया उनके देश
06 / 07
Image Credit : ET Now

बंटवारे में लोगों को पहुंचाया उनके देश

हामिद अली खान की प्राइवेट ट्रेन ने बंटवारे के वक्त लोगों की खूब मदद की। बताया जाता है कि उन्होंने बंटवारे के बाद अपना घर छोड़ने वालों के लिए ट्रेन के दरवाजे खोल दिये थे।

खत्म हो गई रंगत
07 / 07
Image Credit : ET Now

खत्म हो गई रंगत

हालांकि अब यह रेलवे स्टेशन हाशिये पर है। अब ना तो वहां शाही चमक दिखती है और ना ही लोगों की रौनक।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited