Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर
5 Ways to make Herbal and Natural Hair Dye at Home (5 होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई): बालों का सफेद होना आजकल बेहद आम समस्या हो गई है। हर दूसरे या तीसरे व्यक्ति के बाल सफेद होने के साथ-साथ बेजान और रूखे भी होते जा रहे हैं। बाजार में मिलने वाले हेयर कलर और हेयर डाई कारगर तो होते हैं लेकिन लंबे इस्तेमाल से ये बालों को और कमजोर बना देते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनसे आप घर बैठे ही सफेद बालों को रंगने के साथ ही उन्हें घना भी कर सकते हैं।
हेयर डाई की समस्या
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बालों का सफेद होना आम बात है। अपने बालों को सफेद देखकर महिलाएं अक्सर घबरा जाती हैं जिसकी वजह से वो महंगे-महंगे हेयर डाई और कलर करवाती हैं। इनसे इंस्टेंट ग्लो तो आता है लेकिन कुछ समय के बाद बालों का झाड़ना, टूटना और बेजान होना शुरू हो जाता है। महिलाएं अपने बालों को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं।और पढ़ें
होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई
अगर आप भी बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड हेयर डाई या कलर से तंग आ चुके है तो आप घर पर ही बड़ी ही आसानी से हेयर डाई बना सकते हैं जो की प्राकृतिक होता है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। चलिए इन 5 होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई को बनाने की विधि को जानते और समझते हैं।
मेहंदी और आंवला हेयर डाई
इसके लिए आप 2 कप मेहंदी पाउडर, 1/2 कप आंवला पाउडर, 1 चाय का पानी और 1 चम्मच और नींबू का रस लें। मेहंदी और आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर अप्लाई करें। इस पेस्ट को 1-2 घंटे के बाद धुल लें। ये बालों को काला और मुलायम बनता हैं।
ब्लैक टी और कॉफी हेयर डाई
इसके लिए 2 चम्मच काली चाय और 1 चम्मच कॉफी लें। इन दोनों चीजों को पानी में उबाल लें। मिश्रण के ठंडा होने पर इसे अपने बालों पर लगाएं और 1 घंटे लिए छोड़ दें और फिर धुल लें। यह बालों को नेचुरल ब्राउन टोन देता है।
हल्दी और नींबू हेयर डाई
1 कप पानी में 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30-40 मिनट बाद धो लें। हल्दी बालों को हल्का सुनहरा रंग देती है और बालों को चमकदार बनाती है। नींबू बालों में रूसी नहीं होने देता है।
बीट रूट (चुकंदर) हेयर डाई
1 कप चुकंदर का रस लें और उसमे 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे बालों में अच्छे से लगाएं और 1 घंटे लिए छोड़ दें। इसे बाद में शैम्पू से धुल लें। यह बालों को हल्का लाल रंग और नेचुरल शाइन देता है।
नीम और करी लीव हेयर डाई
1 कप नीम के पत्ते पेस्ट, 1/2 कप करी पत्ते का पेस्ट लेकर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद धुल लें। ये बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और मुलायम भी बनाता है।
Mahakumbh 2025: आलिया-करीना से भी दस कदम आगे है महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी, हर्षा रिछारिया की खूबसूरती देख होंगे कायल, पुरानी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें
Stars Spotted Today: पति-बच्चों को छोड़ अकेले घूमने निकलीं अनुष्का शर्मा, बिना मेकअप के स्पॉट हुईं खुशी कपूर
Bigg Boss 18 Grand Finale: सोने की तरह चमचमाती ट्रॉफी का हुआ दीदार, फर्स्ट लुक देखकर आ गई BB13 की याद
1,000 करोड़ का ये हवामहल, भारत में सिर्फ मुकेश अंबानी के पास
पेट की चर्बी को गला देगा इस सब्जी का जूस, मोटापा कम करने वाली फैट कटर दवाओं भी कर देगा फेल, महीनेभर में झूलता पेट होगा टाइट
Makar Sankranti Recipes 2025: मकर संक्रांति के दिन क्या खाना चाहिए? दही-चूड़ा से रेबड़ी, गजक और चिक्की तक, उत्तरायण पर खाई जाती हैं ये 5 चीजें
UGC NET Postponed: स्थगित हो गई 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा, कब आएगी नई तिथि
Top 5 Makar Sankranti 2025 Rangoli Designs: तिल गुड घ्या.. मकर संक्रांति पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Makar Sankranti 2025 Wishes in Hindi: मीठे गुड़ में मिल गए तिल.. मकर संक्रांति पर ऐसे दें अपनो को बधाई, देखें हैप्पी संक्रांत
Latest Rangoli Designs Makar Sankranti 2025: शुभ होगी आपकी संक्रांति, घर-आंगन में बनाएं ऐसी सिंपल, ईजी, लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्, देखें फोटो डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited