Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर

5 Ways to make Herbal and Natural Hair Dye at Home (5 होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई): बालों का सफेद होना आजकल बेहद आम समस्‍या हो गई है। हर दूसरे या तीसरे व्यक्ति के बाल सफेद होने के साथ-साथ बेजान और रूखे भी होते जा रहे हैं। बाजार में मिलने वाले हेयर कलर और हेयर डाई कारगर तो होते हैं लेकिन लंबे इस्तेमाल से ये बालों को और कमजोर बना देते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनसे आप घर बैठे ही सफेद बालों को रंगने के साथ ही उन्हें घना भी कर सकते हैं।

हेयर डाई की समस्या
01 / 07

हेयर डाई की समस्या

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बालों का सफेद होना आम बात है। अपने बालों को सफेद देखकर महिलाएं अक्सर घबरा जाती हैं जिसकी वजह से वो महंगे-महंगे हेयर डाई और कलर करवाती हैं। इनसे इंस्टेंट ग्लो तो आता है लेकिन कुछ समय के बाद बालों का झाड़ना, टूटना और बेजान होना शुरू हो जाता है। महिलाएं अपने बालों को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं।और पढ़ें

होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई
02 / 07

होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई

अगर आप भी बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड हेयर डाई या कलर से तंग आ चुके है तो आप घर पर ही बड़ी ही आसानी से हेयर डाई बना सकते हैं जो की प्राकृतिक होता है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। चलिए इन 5 होममेड नेचुरल और हर्बल हेयर डाई को बनाने की विधि को जानते और समझते हैं।

मेहंदी और आंवला हेयर डाई
03 / 07

मेहंदी और आंवला हेयर डाई

इसके लिए आप 2 कप मेहंदी पाउडर, 1/2 कप आंवला पाउडर, 1 चाय का पानी और 1 चम्मच और नींबू का रस लें। मेहंदी और आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर अप्‍लाई करें। इस पेस्ट को 1-2 घंटे के बाद धुल लें। ये बालों को काला और मुलायम बनता हैं।

ब्लैक टी और कॉफी हेयर डाई
04 / 07

ब्लैक टी और कॉफी हेयर डाई

इसके लिए 2 चम्मच काली चाय और 1 चम्मच कॉफी लें। इन दोनों चीजों को पानी में उबाल लें। मि‍श्रण के ठंडा होने पर इसे अपने बालों पर लगाएं और 1 घंटे लिए छोड़ दें और फिर धुल लें। यह बालों को नेचुरल ब्राउन टोन देता है।

हल्दी और नींबू हेयर डाई
05 / 07

हल्दी और नींबू हेयर डाई

1 कप पानी में 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30-40 मिनट बाद धो लें। हल्दी बालों को हल्का सुनहरा रंग देती है और बालों को चमकदार बनाती है। नींबू बालों में रूसी नहीं होने देता है।

बीट रूट चुकंदर हेयर डाई
06 / 07

बीट रूट (चुकंदर) हेयर डाई

1 कप चुकंदर का रस लें और उसमे 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे बालों में अच्छे से लगाएं और 1 घंटे लिए छोड़ दें। इसे बाद में शैम्पू से धुल लें। यह बालों को हल्का लाल रंग और नेचुरल शाइन देता है।

नीम और करी लीव हेयर डाई
07 / 07

नीम और करी लीव हेयर डाई

1 कप नीम के पत्ते पेस्ट, 1/2 कप करी पत्ते का पेस्ट लेकर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद धुल लें। ये बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और मुलायम भी बनाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited