मुस्लिम मां.. ईसाई पत्नी तो खुद महाकाल भक्त हैं गोविंदा.. बच्चों को दी ऐसी सीख, गजब है रहन-सहन

भारतीय एक्टर गोविंदा अपनी सुपरहिट फिल्मों के साथ साथ धर्म कर्म से जुड़े रहने के लिए भी सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि गोविंदा का धर्म क्या है, गोविंदा की पत्नी, गोविंदा की मां और परिवार की जानकारी।

गोविंदा का परिवार
01 / 05

गोविंदा का परिवार

एक्टिंग के साथ साथ गोविंदा और उनका परिवार धर्म कर्म के मामलों में भी आगे रहता है। वैसे तो गोविंदा हिंदी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी मां और पत्नी के धर्म अलग है और खूब चर्चा में भी रहता है। देखें ऐसे में गोविंदा ने बच्चों को कैसी सीख दी है।

गोविंदा की मां
02 / 05

गोविंदा की मां

गोविंदा की मां निर्मला देवी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका थीं। हालांकि शादी के बाद हिंदू बनीं निर्मला जी जन्म से मुस्लिम थीं और उनका नाम नज़ीम था। हालांकि उन्होने गोविंदा का पालन पोषण हिंदू तौर तरीकों से ही किया है।

ईसाई पत्नी
03 / 05

ईसाई पत्नी

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक वायरल पॉडकास्ट में बताया था कि वे वैसे तो हिंदू हैं। लेकिन उन्होने बचपन में ही ईसाई धर्म भी अपना लिया था। हालांकि इसके पीछे की वजह भी बहुत दिलचस्प है।

क्यों बनीं ईसाई
04 / 05

क्यों बनीं ईसाई?

सुनीता जी ने खुद बताया था कि, वे शराब पीने के लिए ईसाई धर्म से जुड़ी हैं। क्योंकि ईसाई धर्म में वाइन को यीशु का ब्लड माना जाता है। वहीं वे पति संग मंदिर तो हर शनिवार चर्च भी जाया करती हैं।​

कैसे पाले बच्चे
05 / 05

कैसे पाले बच्चे?

इन सब के बीच ये गोविंदा और टीना की पेरेंटिंग गजब है कि, उनके बच्चे भी किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करते हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited