बेटे की शादी में आए मेहमानों की गजब खातिरदारी करेंगे गौतम अडानी, गिफ्ट में देंगे ऐसी ऐसी चीजें कि लेडीज हो जाएंगी खुश, ये रही पूरी लिस्ट

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दीवा शाह संग शादी के लिए अडानी परिवार जोरों शोरों से तैयारियों में लगा हुआ है। ऐसे में शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खास गिफ्ट की लिस्ट खूब वायरल हो रही है। देखें अडानी की शादी में क्या गिफ्ट्स मिलेंगे, जिन्हें देख लेडीज सबसे ज्यादा खुश होंगी।

गौतम अडानी के बेटे की शादी
01 / 05

गौतम अडानी के बेटे की शादी

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत जल्द ही दीवा शाह संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अहमदाबाद में होने वाली शादी की तैयारियां जोरो पर हैं, ऐसे में शादी में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी गजब होने वाली है। वहीं उन्हें मिलने वाले गिफ्ट्स की लिस्ट भी खूब वायरल हो रही है। देखें अडानी शादी में क्या गिफ्ट्स मिलेंगे।

अडानी फाउंडेशन से आएंगे गिफ्ट्स
02 / 05

अडानी फाउंडेशन से आएंगे गिफ्ट्स

जीत और दीवा की शादी के लिए खास अडानी फाउंडेशन से गिफ्ट्स आएंगे, जिनमें ट्रेडिशनल हैंड क्राफ्टेड चीजें, लकड़ी तो मिट्टी के शो पीस भी शामिल होंगे।

औरतों को प्रीती जी देंगी खास तोहफे
03 / 05

औरतों को प्रीती जी देंगी खास तोहफे

बेटे की शादी में आईं लेडीज के लिए तो प्रीती अडानी जी ने खास तैयारियां की हैं। मेहमानों के लिए करीब नाशिक के 400 कारीगरों ने पैठणी साड़ियां बुनी हैं।

ये चीजें भी मिलेंगी
04 / 05

ये चीजें भी मिलेंगी

साड़ी के साथ साथ मेहमानों को खास बीडेड नेकलेस, कमरबंध, नेल आर्ट और क्राफ्ट वाली चीजें भी मिलेंगी। जोधपुर से खास लाक की चूड़ियां बनाने वाले भी शादी में आएंगे।

सजावट भी होगी खास
05 / 05

सजावट भी होगी खास

गिफ्ट्स के साथ साथ शादी की सजावट भी देसी स्टाइल से होगी। टेबल पर कांच के प्रॉप्स लगाने के लिए खास फिरोजाबाद के कारीगर आएंगे, हैंड प्रिंटेड प्लैक कार्ड्स आदि भी बनाएं गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited