Fashion Flashback: श्रीदेवी का पुराना हार पहन महफिल की शान बनी ऐश्वर्या राय, अंबानियों की शादी में ऐसा गजब था बच्चन बहू का लुक, आज तक होती है तारीफ​

ऐश्वर्या और श्रीदेवी दोनों का स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहा है, खूबसूरत साड़ियों से लेकर गजब डिजाइन के गहने पहनने तक में दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों का सेम हार पहने हुए का फोटो खूब वायरल हो रहा है। देखें ऐश्वर्या ने श्रीदेवी का पुराना हार पहन कहां महफूल लूटी थी, कुंदन हार फोटो।

ऐश्वर्या ने पहना था अक्का का हार
01 / 05

ऐश्वर्या ने पहना था अक्का का हार

ऐश्वर्या और श्रीदेवी दोनों का रिश्ता काफी खास रहा है। एक्टिंग से लेकर खूबसूरती में दोनों का कोई मुकाबला नहीं था न हो सकता है। इसी खूबसूरत रिश्ते के लिहाज से श्रीदेवी के जाने के बाद ऐश्वर्या ने उनका दिया हार पहन महफिल लूट ली थी, और ऐश के इस साड़ी वाले लुक की तारीफ आज तक होती है।

श्रीदेवी ने पहना था
02 / 05

श्रीदेवी ने पहना था

श्रीदेवी ने इस खूबसूरत से गोल्डन कुंदन पर्ल के जड़ाऊ रानी चोकर हार को नीली और काली के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ पहना था। स्टड इयररिंग्स और कंगन के साथ श्रीदेवी का ये लुक खूब सुंदर लगा था।

ऐश्वर्या ने भी पहना
03 / 05

ऐश्वर्या ने भी पहना

श्रीदेवी के करीब एक साल बाद बच्चन बहू ऐश्वर्या ने सेम नेकलेस और ईयररिंग्स को लाल ज़री बनारसी सिल्क की साड़ी संग फ्लॉन्ट किया था। ऐश्वर्या का ये लुक आज तक पसंद किया जाता है। साल 2018 में ये ऐश का बेस्ट लुक था।

विराट के रिसेप्शन में पहना था
04 / 05

विराट के रिसेप्शन में पहना था

श्रीदेवी ने ये रॉयल लुक विराट और अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में फ्लॉन्ट किया था। वेलवेट के बोट नेक ब्लाउज के साथ श्रीदेवी का हार सोने पर सुहागा था।

अंबानियों की शादी में
05 / 05

अंबानियों की शादी में

वहीं वैसे ही बोट नेक ब्लाउज के साथ ऐश्वर्या ने ये हार ईशा अंबानी की शादी में साल 2018 में पहना था। उसी साल फरवरी में श्रीदेवी का निधन हुआ था। ऐश्वर्या श्रीदेवी को बड़ी बहन माना करती थीं, और उनका ये हार या उसी के जैसा सेम टू सेम हार गजरा बन वाली स्टाइलिंग के साथ ऐश पर भी गजब लगा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited