साड़ी क्वीन हैं दीपक चाहर की बहन मालती, देसी अदाओं के साथ बिग बॉस हाउस में मारी धमाकेदार एंट्री, मिनटों में ढेर हुए सब

क्रिकेटर दीपक चाहर की मालती इन दिनों बिग बॉस हाउस में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मालती एक्टिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपने फैशन के लिए काफी सुर्खियों में रहती हैं। मालती के साड़ी वाले लुक्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। देखें मालती चाहर फोटो, साड़ी ब्लाउज डिजाइन।

दीपक चाहर की लाडली बहन
01 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

दीपक चाहर की लाडली बहन

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की लाडली बहन मालती इन दिनों बिग बॉस में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मालती की अदाएं और शानदार गेमिंग स्किल्स देख अभी से फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। मालती अपने सोशल मीडिया पर अक्सर साड़ी में देसी लुक्स फ्लॉन्ट करती हैं। जो काफी पॉपुलर रहते हैं, जिसे देख सब तान्या मित्तल को फेल कह रहे हैं।

मालती का साड़ी लुक
02 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

मालती का साड़ी लुक

वेस्टर्न ड्रेसेज में भी वैसे तो मालती प्यारी लगती हैं। लेकिन उनकी साड़ी वाली फोटोज सबसे ज्यादा पसंद की गई। इस रानी पिंक साड़ी और ब्रालेट में उनका जवाब नहीं।

लेमन येलो साड़ी
03 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

लेमन येलो साड़ी

मालती अक्सर ही एकदम सिंपल और सोबर लुक्स वाली साड़ियां पहनती हैं। ये लेमन येलो कलर की लहरिया साड़ी और ब्रॉड नेक वाला कंट्रास्ट ब्लाउज उनपर काफी सूट कर रहा है।

लाल साड़ी
04 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

लाल साड़ी

लाल रंग की ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी और बैलून स्लीव्स का ब्लाउज मालती पर काफी जम ठम रहा है।

जरी बॉर्डर साड़ी
05 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

जरी बॉर्डर साड़ी

जरी वर्क की बॉर्डर के साथ वाली ये पीच फॉर्मल सी साड़ी को मालती ने प्लीट्स उल्टा पल्ला ड्रेप के साथ फ्लोरल बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है। सिंपल लुक वाली साड़ी गर्ल्स पर काफी जचेगी।

सिल्क साड़ी
06 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

सिल्क साड़ी

बोट नेक के ब्लाउज के साथ वाली ये सिल्क की रॉयल लुक साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।

बनारसी साड़ी
07 / 07
Image Credit : Instagram/Malti Chahar

बनारसी साड़ी

सिंपल गर्लिश लुक की बनारसी साड़ी और मिनिमल मेकअप ज्वेलरी में भी मालती कमाल लग रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited