7 की जेत्सुन तो 17 के जिग्मे, 14 साल बाद मुकम्मल हुआ प्यार, फिल्मी है भूटान नरेश की लव स्टोरी

Bhutan King Love Story: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान किया है। खेसर भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक और उनकी तीसरी पत्नी त्शेरिंग यांगडोन के सबसे बड़े बेटें हैं। भूटान नरेश जिग्मे खेसर शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम जेत्सुन पेमा है। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी और रोचक है। पहली मुलाकात के 14 सालों बाद दोनों ने ब्याह रचाया था।

भूटान नरेश जिग्मे और रानी जेत्सुन की प्रेम कहानी
01 / 05

भूटान नरेश जिग्मे और रानी जेत्सुन की प्रेम कहानी

Bhutan Naresh Jigme Khesar Namgyel Wangchuck Love Story: जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक साल 2008 में भूटान की गद्दी पर बैठे थे। तब उनकी उम्र महज 28 साल थी। उनका नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के शासक के तौर पर दर्ज है। जिग्मे खेसर नामग्याल को जिस लड़की ने 7 साल की उम्र में प्रपोज किया था उन्होंने उसी से शादी भी रचाई है। यह शाही कपल पूरी दुनिया में मशहूर है।

पहली मुलाकात में शादी का प्रस्ताव
02 / 05

पहली मुलाकात में शादी का प्रस्ताव

जेत्सुन पेमा की पहली मुलाकात जिग्मे खेसर नामग्याल के साथ तब हुई थी जब वह महज 7 साल की थीं। दोनों एक पिकनिक के दौरान मिले थे। तब 17 साल के जिग्मे भूटान के राजकुमार थे। जेत्सुम ने पहली मुलाकात में ही उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था।

भूटान नरेश ने लड़की दो दिया वादा
03 / 05

भूटान नरेश ने लड़की दो दिया वादा

7 साल की जेत्सुन के दिल की बात राजकुमार जिग्मे को भा गई। उन्होंने जेत्सुन को वादा किया कि अगर बालिग होने के बाद भी जेत्सुन के मन में ऐसा ही प्यार रहा और तब तक दोनों अविवाहित रहे तो वह जरूर शादी करेंगे।

14 साल बाद हुई शादी
04 / 05

14 साल बाद हुई शादी

इस पहली मुलाकात और वादे के 14 साल बाद जेत्सुन और जिग्मे शादी के बंधन में बंध गए। शादी के दौरान जेत्सुन 21 वर्ष की थीं।

सबसे कम उम्र की रानी गैं जेत्सुन पेमा
05 / 05

सबसे कम उम्र की रानी गैं जेत्सुन पेमा

शादी के बाद 21 साल में रानी बनने वाली जेत्सुन के नाम सबसे कम उम्र की रानी का खिताब दर्ज है। जेत्सुन ने लंदन के विख्यात रीजेंट्स कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रैजुएशन किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited