सालों पहले अमिताभ बच्चन ने कर डाला था जायदाद का बंटावारा, बहू-बेटा नहीं ये है करोड़ों की प्रॉपर्टी का वारिस, घर में कलेश रोकने के लिए हर पिता करें ये काम

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की बातें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती है। इन दिनों बिग बी के एक ट्वीट ने खानदान की प्रॉपर्टी के बंटवारे को खूब हव्वा दिया। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि, आखिर कौन होगा बच्चन जायदाद का वारिस वहीं हर पिता को भी अमिताभ बच्चन से टिप्स लेनी ही चाहिए। जिससे बच्चों के बीच आगे चलकर कोई लड़ाई न हो।

अमिताभ बच्चन के वारिस
01 / 06

अमिताभ बच्चन के वारिस

बॉलीवुड के शेहंशाह अमिताभ बच्चन आज करीब 1600 करोड़ के मालिक हैं। वहीं 82 के बिग बी का चले जाने को लेकर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में बच्चन परिवार की प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर खूब हव्वा बना हुआ है। दो बच्चों के बाप अमिताभ हालांकि सालों पहले ही जायदाद बांट चुके हैं। देखें कौन होगा करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक।

बेटी के नाम
02 / 06

बेटी के नाम

सालों पहले अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम प्रॉपर्टी कर दी थी। अक्सर मां-बाप शादी हुई बेटी को जायदाद में हिस्सा नहीं देते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने ऐसा नहीं किया है। अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले ही अपना करोड़ों का बंगला प्रतीक्षा श्वेता के नाम किया है।

बेटे को क्या मिलेगा
03 / 06

बेटे को क्या मिलेगा

ऐसे में बता दें कि केवल श्वेता को ही नहीं बल्कि अभिषेक को भी प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलेगा। बिग बी दोनों ही बच्चों को बराबर की जायदाद बांटने वाले हैं। ऐसे में आगे चलकर किसी की भी कोई अन-बन नहीं होगी। हर पिता को ऐसे ही करना चाहिए।

बहू नहीं रहेंगी पीछे
04 / 06

बहू नहीं रहेंगी पीछे

वैसे तो ऐश्वर्या खुद ही 800 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। लेकिन पति को मिली पैतृक संपत्ति में उनका भी कुछ हिस्सा होगा ही। ऐश्वर्या को अमिताभ बहू नहीं बेटी जैसे ही रखते हैं।

नाती-पोती को नहीं भूले
05 / 06

नाती-पोती को नहीं भूले

कई रिपोर्ट्स में वायरल होता है कि, अमिताभ ने पोती आराध्या के लिए घर तो गाड़ी खरीद रखी है। हालांकि अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा बेशक ही अमिताभ बच्चन नाती-नातिन तो पोती को भी देंगे। हर पिता को बराबरी के साथ अपने परिवार के हर सदस्य को सोचते हुए जायदाद का बंटवारा कर देना चाहिए। ताकि बाद में घर-परिवार में दरार न आए।

1
06 / 06

1

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited