खूबसूरती मिट जाएगी.. बहू ऐश्वर्या की सुंदरता को लेकर ससुर अमिताभ ने कह डाली ऐसी बात, बच्चन परिवार में क्या हैं सुंदरता के असल मायने

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है, हाल ही में ऐश के ससुर अमिताभ से बहुरानी की सुंदरता से जुड़ा सवाल पूछा गया। जिसपर उन्होने बहुत खास जवाब दिया, देखें बच्चन परिवार में खूबसूरती के क्या मायने हैं जो हर किसी को समझना ही चाहिए।

बहू की खूबसूरती पर अमित जी ने क्या कहा
01 / 05

बहू की खूबसूरती पर अमित जी ने क्या कहा

विश्व सुंदरी बहू ऐश्वर्या संग अमिताभ बच्चन का रिश्ता काफी खास है, बहू को वे बेटी समान ही रखते हैं। वैसे तो दोनों काफी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन दिनों KBC में सुंदरता के मायने समझाते अमित जी का बयान खूब चर्चा में है। जिसमें ऐश्वर्या की सुंदर शक्ल को लेकर एक कंटेस्टेंट ने कहा कि विश्व सुंदरी के साथ रहकर अमित जी को कैसा लगता है और ब्यूटी टिप्स क्या हैं।

क्या है ब्यूटी
02 / 05

क्या है ब्यूटी

ऐसे में ब्यूटी पर अमिताभ बच्चन ने बहुत ही खास बात कह दी कि, चेहरे की खूबसूरती तो कुछ दिन में मिट जाएगी, लेकिन दिल की सुंदरता हमेशा रहती है और वो ज्यादा जरूरी है।

खूबसूरती के मायने समझाए
03 / 05

खूबसूरती के मायने समझाए

चेहरे की खूबसूरती को कम अहम और साफ सच्चे मन को ज्यादा खूबसूरत मान अमित जी ने बता दिया कि कैसे ईनर ब्यूटी ही सबसे ज्यादा जरूरी होती है। जो उनकी बहू में कूट कूटकर भरी हुई है।

ससुर नहीं पिता
04 / 05

ससुर नहीं पिता

ससुर अमिताभ में हमेशा से ही ऐश्वर्या ने अपने पिता को देखा है। ऐसे में सपोर्टिव और समझने वाला ससुराल सहेजकर रखने वाला होता है। बेशक ही अमिताभ बच्चन का ये बयान एक मिसाल है, जिसे सबको अपनाना चाहिए।

ऐश्वर्या हैं परफेक्ट बहू
05 / 05

ऐश्वर्या हैं परफेक्ट बहू

ऐसे में बच्चन परिवार के खूबसूरती के ढांचे में ऐश्वर्या परफेक्ट बैठती हैं। बाहरी और भीतर से भी ऐश्वर्या राय बेहद प्यारी और सुंदर है। वहीं सबका आदर, सत्कार करती हैं जो सबसे महत्वपूर्ण है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited