Fashion Facts:साड़ी-साड़ी बोलकर कान्स में क्या पहन लाइमलाइट चुरा ले गई आलिया भट्ट, ये है वायरल Gucci ड्रेस की सच्चाई​

आलिया का कान्स 2025 डेब्यू बहुत ही धमाकेदार रहा है। गुची की साड़ी वाला रेड कार्पेट लुक तो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। इस लुक में बेशक ही आलिया की ड्रेस से लेकर मेकअप तो हेयरस्टाइल सब ऑन पाइंट था। लेकिन साड़ी कही जाने वाली ये ड्रेस हालांकि असल में साड़ी थी ही नहीं.. देखें आलिया ने असल में पहना क्या था।

आलिया का कान्स लुक
01 / 05

आलिया का कान्स लुक

कान्स 2025 में आलिया का डेब्यू कमाल रहा है, आखिरी रेड कार्पेट लुक के लिए आलिया ने विदेशी ब्रैंड गुची का कस्टम ड्रेस पहना था। और इस साड़ी लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, आलिया ने जिस को साड़ी बताया वो वाकई में साड़ी थी ही नहीं..

साड़ी कहकर लूटी लाइमलाइट
02 / 05

साड़ी कहकर लूटी लाइमलाइट

आलिया ने अपने इंटरव्यू में इस गुची लुक को साड़ी बताया, हालांकि इसका पल्लू लुक थोड़ा बहुत साड़ी जैसा था। लेकिन ये वाकई में साड़ी नहीं थी, ये गुची का इंडियन साड़ी का इंटरप्रिटेशन था। हालांकि इस देसी लुक को ब्रैंड ने एक बार भी साड़ी का नाम नहीं दिया।

क्या था ये ड्रेस
03 / 05

क्या था ये ड्रेस

आलिया ने गुची का मोनोग्राम गाउन पहना था। जालीदार पैटर्न वाला ये गाउन हालांकि अलग वी नेक के ब्लाउज और ए लाइन लहंगे के साथ लॉन्ग ट्रेन लुक पल्लू के साथ पेयर अप किया गया था।

न साड़ी लगा न गाउन
04 / 05

न साड़ी लगा न गाउन..

हालांकि ये लुक बहुत लोगों को न साड़ी लगा और न ही गाउन। नेटिजन्स के मुताबिक आलिया का लुक लहंगा चोली जैसा लग रहा है।

ऐसा था पूरा लुक
05 / 05

ऐसा था पूरा लुक

आलिया का ये ड्रेस बहुत ही खूबसूरत था, हालांकि इसको ट्रेडिशनल साड़ी का इंटरप्रिटेशन कहना गलत हो सकता है। वहीं गुची के मुताबिक गाउन कहना भी पूरा ठीक नहीं है, हालांकि ब्रैंड पर निर्भर करता है कि, वे अपने कस्टम ड्रेस को क्या नाम दें। आप बताएं कि आपको ये ड्रेस साड़ी, गाउन या लहंगा क्या लगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited