महल जैसे ससुराल में ऐसे करवा चौथ मनाती हैं ऐश्वर्या राय, सालों पुरानी फोटो हुई वायरल, साड़ी-सिंदूर में लगीं बच्चन खानदान की परफेक्ट बहू

ऐश्वर्या राय और अभिषेक की सालों पुरानी करवा चौथ की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। देखें कैसे बच्चन बहू करवा चौथ मनाती थी, साड़ी ब्लाउज में ऐश्वर्या का सुहागिन लुक लोगों को काफी पसंद आया था। देखें अमिताभ जया बच्चन की बहू का करवा चौथ, सास से ऐश्वर्या को क्या गिफ्ट मिला था।

ऐश्वर्या राय का करवा चौथ
01 / 07
Image Credit : Youtube

ऐश्वर्या राय का करवा चौथ

बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय की सालों पुरानी करवा चौथ स्पेशल वाली फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अगर आप भी ऐश के फैन हैं, तो देखें आखिर कैसे करवा चौथ मनाती है, ऐश्वर्या राय.. शादी के बाद के पहले करवा चौथ में बेशक ऐश्वर्या तो उनकी ननद श्वेता का लुक जबरदस्त था।

साड़ी में हुआ था श्रृंगार
02 / 07
Image Credit : Youtube

साड़ी में हुआ था श्रृंगार

करवा चौथ के लिए ऐश्वर्या राय ने बहुत ही खूबसूरत सी सुहाग पीले रंग की साड़ी को ट्रेडिशनल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। ऐश्वर्या इस साड़ी में एकदम संस्कारी बहू लग रही थीं। पुरानी फोटोज में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक तो ससुर अमिताभ भी नजर आ रहे थे।

बेहद सुंदर सा लुक
03 / 07
Image Credit : Youtube

बेहद सुंदर सा लुक

ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी को लॉन्ग पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था।अमिताभ बच्चन के घर की लक्ष्मी बन ऐश्वर्या इस साड़ी वाले श्रृंगार में कमाल लग रही हैं। सीक्वेन ग्लिटर का गोल्डन ब्लाउज और ज़रदोज़ी वर्क की पतली बॉर्डर वाली साड़ी संग हाथ में आरती की थाली लिए ऐश्वर्या कुछ अलग ही लग रही हैं। खुले बालों के साथ चूड़ी, बिंदी, सिंदूर में नई नवेली दुल्हन ऐश बेहद प्यारी लगीं।

थाली-करवा के साथ फोटो
04 / 07
Image Credit : Youtube

थाली-करवा के साथ फोटो

वायरल फोटोज में ऐश्वर्या के हाथों में पूजा की थाली तो करवा नजर आ रहा है। सिंपल से कुर्ता लुक में अभिषेक भी पत्नी के साथ मैचिंग कर रहे थे।

चांद से पतिदेव
05 / 07
Image Credit : Youtube

चांद से पतिदेव

चांद से पतिदेव के साथ ऐश्वर्या ने भी एकदम ट्रेडिशनल स्टाइल में करवा चौथ मनाया था।

जया जी ने भी मनाया था करवा चौथ
06 / 07
Image Credit : Youtube

जया जी ने भी मनाया था करवा चौथ

वायरल फोटोज में जया और अमिताभ जी भी साफ नजर आ रहे हैं। उन दोनों ने भी ट्रेडिशनल अंदाज में करवा चौथ मनाया था। लाल साड़ी में मिसेज बच्चन बहुत प्यारी लग रही थीं।

सास से मिला था गिफ्ट
07 / 07
Image Credit : Youtube

सास से मिला था गिफ्ट

करवा चौथ पूजा में ससुर अमिताभ और सास के साथ उनकी ननद श्वेता भी मौजूद थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं करवा चौथ पर सास जया ने ऐश को कपड़े और गहने दिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited