लाडली बेटी आराध्या को इस रवैये के साथ पाल रही ऐश्वर्या राय, बच्चन खानदान की बहुरानी फॉलो करती हैं ये Mantra

ऐश्वर्या राय एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ परफेक्ट बहू, बेटी और मां भी हैं। जिन्होने अपनी पर्सनल जिंदगी के साथ साथ काम को भी संतुलित समय दिया है। एक हालिया इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने शेयर किया कि, वे किस मंत्रा के साथ अपनी जिंदगी गुजारती हैं। और वे आराध्या की परवरिश भी इसी रवैये के साथ कर रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन का लाइफस्टाइल
01 / 05

ऐश्वर्या राय बच्चन का लाइफस्टाइल

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने काम के साथ साथ घर, परिवार को पालने में भी हमेशा परफेक्ट रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने शेयर किया था कि, वे कैसे जिंदगी जीती हैं, और रोज उन्हें कौन सी बात आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है।

बच्चन खानदान की बहू
02 / 05

बच्चन खानदान की बहू

बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय रोज सुबह 5:30 बजे उठ जाती हैं। और अपना दिन खास प्रेरणा के साथ शुरु करती हैं। यहां देखें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तो काम और परिवार को पूरा करने के लिए ऐश्वर्या किस मंत्रा को फॉलो करती हैं।

कैसे मोटिवेट होती हैं ऐश्वर्या
03 / 05

कैसे मोटिवेट होती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने शेयर किया कि, वैसे तो रोज उनका कोई एक जैसा रूटीन नहीं होता है। लेकिन एक चीज को कंसिस्टेंट होती है, वो है उनका जिंदगी को देखने का नजरिया। और बेशक ही आराध्या को भी वे जिंदगी वे वैसे ही देखने का अंदाज सिखा रही होंगी।

क्या है सीक्रेट मंत्रा
04 / 05

क्या है सीक्रेट मंत्रा

ऐश्वर्या का जिंदगी जीने का मंत्रा यही है कि, वे हमेशा पॉजिटिव एटिट्यूड रखने की कोशिश करती हैं। और जिंदगी में हर काम को लेकर प्रेजेंट और कमिटेड रहती हैं।

हर मोमेंट को करती हैं एन्जॉय
05 / 05

हर मोमेंट को करती हैं एन्जॉय

ऐश्वर्या सकारात्मक रहने के साथ साथ हर मोमेंट को दिल से एन्जॉय करने पर भी विश्वास करती हैं। काम के साथ साथ परिवार और खुद को प्रायोरिटी देने में ऐश्वर्या कभी पीछे नहीं हटती हैं। और ये मंत्रा हर किसी को ही अपनी जिंदगी में फॉलो करना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited