महल जैसे ससुराल में ससुर अम‍िताभ को क्‍या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, जानकर रह जाएंगे दंग

ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता अपने ससुराल वालों के साथ अक्सर चर्चा में रहता है। जलसा हाउस में बहू ऐश्वर्या का ससुर अमिताभ संग रिश्ता एकदम पिता और बेटी जैसा है। यहां देखें बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय अपने ससुर को क्या कहकर बुलाती हैं।

ससुर अमिताभ संग बहुरानी ऐश्वर्या का रिश्ता
01 / 05
Image Credit : Instagram/Amitabh bachchan Fanpage

ससुर अमिताभ संग बहुरानी ऐश्वर्या का रिश्ता

ससुर जी अमिताभ बच्चन के साथ बहुरानी ऐश्वर्या राय का रिश्ता हमेशा से ही काफी प्यारा रहा है। ऐश्वर्या को अमिताभ बच्चन ने हमेशा ही स्नेह और सम्मान दिया है।

हंसी मजाक वाला रिश्ता
02 / 05
Image Credit : Instagram/Amitabh bachchan Fanpage

हंसी मजाक वाला रिश्ता

ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी से पहले भी काम किया है। और दोनों का बॉन्ड काफी ओपन और सपोर्टिव रहा है। ऑन स्क्रीन तो ऑन स्क्रीन भी फैंस को उनका रिश्ता हंसी मजाक तो स्नेह वाला लगा है।

रखा खास नाम
03 / 05
Image Credit : Instagram/Amitabh bachchan Fanpage

रखा खास नाम

ऐसे में प्यारे ससुर जी को ऐश्वर्या एक खास नाम से भी बुलाती हैं। बता दें कि बहुरानी ऐश्वर्या ने अपने ससुर जी के लिए स्नेह वाला निकनेम रखा है।

बुलाती हैं ये
04 / 05
Image Credit : Instagram/Amitabh bachchan Fanpage

बुलाती हैं ये

ऐश्वर्या ससुर अमिताभ को पापा, पापा जी या ससुर जी नहीं बल्कि कूल और कैजुअल अंदाज में 'Paa' कहकर बुलाती हैं। ऐश्वर्या ने कई इंटरव्यूज में अमिताभ बच्चन को पा कहकर रेफर किया है। जो बहुत ही प्यारा लगता है।

सदा बना रहे साथ
05 / 05
Image Credit : Instagram/Amitabh bachchan Fanpage

सदा बना रहे साथ

ऐश्वर्या राय के अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ते को लेकर कई अफवाहें फैलाई जाती हैं। हालांकि ससुर और बहू के बीच के रिश्ते को हमेशा खास और सपोर्टिव माना गया है। ऐसे ही नेटिजन्स यही उम्मीद करते हैं कि ससुर बहू के इस प्यारे रिश्ते को नज़र न लगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited