आराध्या की पांडा पैरेंटिंग कर रहे अभिषेक-ऐश्वर्या, क्या होती है Panda Parenting, जानें इस पैरेंटिंग स्टाइल के फायदे

Panda Parenting: पैरेंटिंग को दुनिया का सबसे कठिन काम माना जाता है। माता-पिता पूरी कोशिश करते हैं कि वह बच्चों की ऐसी परवरिश करें कि उन्हें भविष्य में किसी चीज की दिक्कत ना हो। अभिभावक कई तरह के पैरेंटिंग स्टाइल अपनाते हैं। कुछ पैरेंट्स बच्चों के साथ सख्त रवैया रखते हैं तो कुछ कूल होते हैं। आज कल एक खास तरह का पैरेंटिंग स्टाइल खूब चलन में है। इस नए पैरेंटिंग स्टाइल का नाम है पांडा पैरेंटिंग। आइए जानते हैं क्या होती है पांडा पैरेंटिंग।

क्या होती है पांडा पैरेंटिंग What is Panda Parenting
01 / 05

क्या होती है पांडा पैरेंटिंग (What is Panda Parenting)

ज्यादातर सफल लोग अपने बच्चों के लिए पांडा पैरेंटिंग स्टाइल ही चुनते हैं। पांडा पैरेंटिंग का मतलब है बच्‍चों को अपने निर्णय खुद लेने की आजादी देना जिससे कि वो खुद कुछ सीख सकें। ऐसा नहीं है कि इसमें अनुशासन नहीं होता है। वो बच्चों को अनुशासन में रखने के साथ उन्हें अपने फैसले खुद लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बच्चा जहां भी राह भटकता है पैरेंट्स उनकी मदद करते हैं। यह पैरेंटिंग स्टाइल बच्‍चे को आत्मनिर्भर और कॉन्फिडेंट बनाता है।

पांडा पैरेंटिंग के फायदे Benefits of Panda Parenting
02 / 05

पांडा पैरेंटिंग के फायदे (Benefits of Panda Parenting)

पांडा पैरेंटिंग बच्चों के बहुमुखी विकास में बेहद फायदेमंद है। इसकी मदद से आप काफी छोटी उम्र से ही बच्चों को ऐसा बना सकते हैं कि वह जिंदगी में अपनी मुश्किलों को खुद सुलझाने की कोशिश करें। इस पैरेंटिंग स्‍टाइल से आप बच्‍चों को लाइफ में बैलेंस लाने, अपने दिल की सुनने और अपना रास्‍ता खुद बनाने की प्रेरणा दे सकते हैं।

नहीं रहता परफेक्शन का दबाव
03 / 05

नहीं रहता परफेक्शन का दबाव

पांडा पैरेंटिंग के चलते बच्चों पर इस बात का दबाव नहीं रहता कि वह परफेक्ट बनें। उन्हें ये एहसास हो जाता है कि गलतियां किसी से भी हो सकती हैं। जरूरी ये है कि कैसे उन गलतियों को सुधारा जाए और भविष्य में उसे दोहराने से बचा जाए।

बढ़ता है कॉन्फिडेंस
04 / 05

बढ़ता है कॉन्फिडेंस

पांडा पैरेंटिंग की मदद से आप बच्चे का दूसरों से बेहतर मानसिक विकास कर सकते हैं। इस तरह की परवरिश से पल हुए बच्चे बहुत जल्द आत्मनिर्भर बन जाते हैं। पांडा पैरेंटिंग बच्चों के कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाती है।

इस बात का जरूर रखें ध्यान
05 / 05

इस बात का जरूर रखें ध्यान

पांडा पैरेंटिंग तभी सफल होगी जब आप थोड़े सतर्क रहें। आप बच्‍चे को आजादी दें लेकिन इतनी नहीं है कि वो आपकी आंखों के सामने गलत रास्‍ते पर चला जाए। यहां आपको कई चीजों को बैलेंस करके चलना है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited