प्लाजो-पैंट हुआ पुराना, अब कुर्ती और कमीज के साथ ऐसे ट्रेंडी बॉटम वियर पहनती हैं मॉर्डन महिलाएं, देखें सलवार के 5 नए डिजाइन

Trendy Bottom Wear Designs: महिलाएं अपने फैशन सेंस को लेकर काफी ज्यादा क्लियर रहती हैं। सिर्फ साड़ी-सूट ही नहीं, सलवार में भी फैशन सेंस का पूरा ध्यान रखती हैं। सलवार सिर्फ एक तरह के नहीं होते हैं। इन दिनों तो कई तरह के सलवार ट्रेंड में हैं। अगर आप नया सूट सिलवा रही हैं तो आप पहले यहां से सलवार के डिजाइन्स देख लें।

सलवार डिजाइन्स
01 / 06

सलवार डिजाइन्स

ज्यादातर महिलाएं अपने कुर्ते और समीज को ही स्टाइलिश तरीके से सिलवाती हैं। सलवार वही पुराने बोरिंग स्टाइल के होते हैं। लेकिन अगर आपको एकदम ट्रेंडी और क्लासी लुक चाहिए तो आपको यहां से सलवार के डिजाइन्स देख लेने चाहिए।

अफगानी सलवार
02 / 06

अफगानी सलवार

अफगानी सलवार इन दिनों काफी ज्यादा फैशन में है। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। सिंपल सूट को भी ये सलवार एकदम स्टाइलिश दिखाते हैं और आपके लुक में चार चांद लगाते हैं। इस तरह के सलवार थोड़े हाइट में छोटे ही बनवाए जाते हैं।

धोती पैंट
03 / 06

धोती पैंट

धोती पैंट की बात ही अलग है। धोती पैंट का फैशन काफी समय से चल रहा है और महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। आप इसमें जितनी चाहें उतनी प्लेट बनवा सकते हैं। धोती पैंट छोटे और लंबे हर डिजाइन में सिलवाए जाते हैं।

बेल बॉटम पैंट
04 / 06

बेल बॉटम पैंट

​बेल बॉटम पैंट पहले तो जींस के साथ ही पहनी जाती थी, लेकिन अब समीज के साथ भी ये खूब चलती है। ये डिजाइन कम हाइट वाली लड़कियों को लंबा दिखाती है। इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी मिलता है।​

लेस वाले पैंट
05 / 06

लेस वाले पैंट

​लेस वाले पैंट की तो बात ही अलग है। आप स्ट्रेट पैंट सिलवा कर उसके नीचे लेस लगवाएं। ये आपके साधारण से सूट को भी एलिगेंट दिखाएंगे। आप सलवार में एक से लेकर चार लाइन तक की लेस लगवा सकते हैं।​

स्लिट वर्क प्लाजो
06 / 06

स्लिट वर्क प्लाजो

​स्लिट वर्क वाले प्लाजो अभी नए नए फैशन में आए हैं। आप इस तरह की सलवार को फूल लेंथ वाली अनारकली के साथ पहन सकती हैं। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited