नाश्ते में इन चीजों को खाने से किडनी हो सकती है खराब, सुबह की ये आदत पड़ सकती है भारी, आज ही बदल लें अपनी सुबह की प्लेट

क्या आप जानते हैं कि नाश्ते में रोज खाने वाली कुछ चीजें धीरे-धीरे आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं? अगर सुबह की शुरुआत आप गलत फूड से करते हैं, तो यह किडनी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जानिए कौन-सी नाश्ते की चीजें आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं और किन चीजों को तुरंत अपनी प्लेट से हटाना चाहिए।

नाश्ते में न खाएं ये चीजें
01 / 08
Image Credit : Istock

नाश्ते में न खाएं ये चीजें

नाश्ता दिन की सबसे जरूरी मील मानी जाती है, लेकिन अगर यही नाश्ता गलत चीजों से भरा हो तो सेहत बनाने की बजाय बिगाड़ भी सकता है। कई लोग सुबह जल्दी में या टेस्ट के चक्कर में ऐसी चीजें खा लेते हैं जो दिखने में हेल्दी लगती हैं, लेकिन धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचाने लगती हैं। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो अब अपनी प्लेट बदलने का वक्त आ गया है।

प्रोसेस्ड सीरियल्स
02 / 08
Image Credit : Istock

प्रोसेस्ड सीरियल्स

अक्सर लोग जल्दी में ब्रेकफास्ट के लिए कॉर्नफ्लेक्स या इंस्टेंट सीरियल्स खा लेते हैं। इनमें चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ता है और किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। बार-बार ऐसे मीठे नाश्ते खाने से किडनी की फिल्टरिंग क्षमता कम हो जाती है।

व्हाइट ब्रेड और बटर
03 / 08
Image Credit : Istock

व्हाइट ब्रेड और बटर

व्हाइट ब्रेड में फाइबर की कमी होती है और इसे रिफाइंड फ्लोर से बनाया जाता है, जो किडनी के लिए अच्छा नहीं है। इसके साथ ज्यादा बटर लगाने से सैचुरेटेड फैट बढ़ जाता है, जो ब्लड प्रेशर और किडनी दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।

सॉसेज और बेकन
04 / 08
Image Credit : Istock

सॉसेज और बेकन

अगर आपको नॉनवेज ब्रेकफास्ट पसंद है, तो सॉसेज और बेकन से थोड़ा दूर रहिए। इनमें सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये चीजें ब्लड प्रेशर को तेजी से बढ़ाती हैं और लंबे समय में किडनी फेल्योर तक का खतरा बढ़ा सकती हैं।

पैकेट जूस और एनर्जी ड्रिंक्स
05 / 08
Image Credit : Istock

पैकेट जूस और एनर्जी ड्रिंक्स

सुबह-सुबह फ्रूट जूस हेल्दी लगता है, लेकिन पैकेट वाले जूस में नेचुरल फ्रूट्स कम और शुगर ज्यादा होती है। एनर्जी ड्रिंक्स भी किडनी पर स्ट्रेस बढ़ाती हैं। इनसे डिहाइड्रेशन बढ़ता है, जिससे किडनी को टॉक्सिन्स फिल्टर करने में दिक्कत होती है।

ज्यादा नमक और तले फूड्स
06 / 08
Image Credit : Istock

ज्यादा नमक और तले फूड्स

नाश्ते में नमकीन परांठे, पकोड़े या चिप्स जैसी चीजें खाना कई लोगों की आदत होती है। लेकिन इन तले हुए और ज्यादा नमक वाले फूड्स से किडनी पर डबल लोड पड़ता है। नमक ज्यादा लेने से शरीर में पानी रुकता है और ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जो किडनी को धीरे-धीरे डैमेज करता है।

कैसे रखें अपनी किडनी हेल्दी
07 / 08
Image Credit : Istock

कैसे रखें अपनी किडनी हेल्दी?

सुबह की प्लेट में ताजे फल, ओट्स, पोहा, दलिया या उबले अंडे जैसी चीजें शामिल करें। दिनभर पानी खूब पीएं और शुगर-सॉल्ट का सेवन कंट्रोल में रखें। याद रखें, हेल्दी ब्रेकफास्ट सिर्फ पेट नहीं भरता, बल्कि आपकी किडनी को भी लंबे समय तक फिट रखता है।

डिस्क्लेमर
08 / 08
Image Credit : Istock

डिस्क्लेमर​

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited