इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी ने चेहरे-सिर में घुसाई दर्जनों सुइयां, जानें ये एक्यूपंचर है या नीडल थैरेपी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने चेहरे और सिर पर कई सूईंया चुबा रखी थीं। उनकी इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मच गई है। फैंन्स के मन में भी यह सवाल है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह से एक बीमारी है।

शिल्पा शेट्टी ने चेहरे-सिर में घुसाई दर्जनों सुइयां
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी हमेशा अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार शिल्पा ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने फैंस को हैरान कर दिया। तस्वीर में शिल्पा के चेहरे और सिर पर दर्जनों सुइयां चुभी हुई नजर आ रही हैं। इसे देखकर लोग सोचने लगे कि आखिर शिल्पा ने ऐसा क्यों किया और ये थैरेपी है या कोई ट्रीटमेंट? चलिए इसके बारे में जानते हैं।

इस बीमारी की वजह से चेहरे में घुसाई सुइयां
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस थैरेपी का प्रयोग किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए नहीं किया, बल्कि उन्हें लंबे समय से साइनस की समस्या है, जिससे राहत पाने के लिए उन्होंने इस टेक्निक का सहारा लिया। शिल्पा ने खुद इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि यह एक्यूपंचर थेरेपी है, जिसे आम बोलचाल में नीडल थैरेपी भी कहा जाता है।

क्या है एक्यूपंचर या नीडल थैरेपी?
एक्यूपंचर थेरेपी, जिसे नीडल थैरेपी भी कहा जाता है, एक प्राचीन चीनी चिकित्सा पद्धति है। इसमें शरीर के खास बिंदुओं पर बेहद पतली सुइयां चुभाई जाती हैं। माना जाता है कि इन सुइयों से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह संतुलित होता है और दर्द में राहत मिलती है। खासकर साइनसाइटिस जैसी समस्याओं में यह थेरेपी बेहद फायदेमंद मानी जाती है।

साइनसाइटिस में एक्यूपंचर कैसे करता है कमाल?
यह थैरेपी साइनस के मरीजों मे चेहरे और सिर में साइनस के कारण होने वाली सूजन और दर्द को कम करती है, ब्लड फ्लो बढ़ाती है, चिंता-तनाव दूर करती है, इम्यूनिटी मजबूत बनाती है। साथी ही यह बिना दवा और इनके नुकसान के आपको राहत प्रदान करती है।

शिल्पा शेट्टी का हेल्दी नजरिया
शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योग और नेचुरल थेरेपी में विश्वास रखती हैं। फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर उनकी सोच बहुत पॉजिटिव है। उनका मानना है कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेना चाहिए। साइनसाइटिस जैसी समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक्यूपंचर का सहारा लिया, जो दर्शाता है कि वह सेहत के प्रति कितनी सजग हैं।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

प्रभसिमरन सिंह ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी

Bael: भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा बेल? ये 5 राज्य करते हैं 99% उत्पादन

IPL 2025 में मोहम्मद शमी का खास रिकॉर्ड, बने युनिक गेंदबाज

Lucknow-Kanpur Expressway: गले मिलने को तैयार मैनचेस्टर-राजधानी, खुलने वाला है 63KM लंबा एक्सप्रेसवे; 120 की रफ्तार भागेंगी गाड़ियां

चीनी के नुकसान से बचने के लिए ले रहे हैं आर्टिफिशियल स्वीटनर, शरीर को बीमारियों का घर बना देगी ये गलती

'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा

Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे

तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल

EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited