बढ़ गई है भूख-प्यास तो हो जाएं सावधान, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है खतरा, ये लक्षण दिखते ही भागें डॉक्टर के पास

डायबिटीज एक क्रॉनिक बीमारी है, यानी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी, जिसमें शरीर का ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित हो जाता है। यदि समय रहते डायबिटीज का पता न लगाया जाए, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। आइए जानते हैं इसके लक्षण।

डायबिटीज
01 / 08

डायबिटीज

डायबिटीज तब होता है जब शरीर पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता या इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता। डायबिटीज का समय रहते इलाज करना बहुत जरूरी है, वरना यह हृदय रोग, किडनी फेलियर, न्यूरोपैथी और आंखों की समस्याओं जैसी गंभीर जटिलताओं को जन्म दे सकता है। आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं।

बार-बार पेशाब आना
02 / 08

बार-बार पेशाब आना

अगर किसी व्यक्ति को दिनभर और खासकर रात में बार-बार पेशाब जाने की जरूरत पड़ रही है, तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने के लिए ज्यादा यूरिन बनाता है, जिससे पेशाब बार-बार आता है।

बार-बार प्यास लगना
03 / 08

बार-बार प्यास लगना

डायबिटीज में शरीर में शुगर का स्तर बढ़ने से डिहाइड्रेशन होने लगता है। इससे व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है और बार-बार पानी पीने की इच्छा होती है। इसे पॉलिडिप्सिया कहते हैं, जो डायबिटीज का शुरूआती लक्षण होता है।

बहुत भूख लगना
04 / 08

बहुत भूख लगना

डायबिटीज में शरीर भोजन से ऊर्जा को सही से अवशोषित नहीं कर पाता, जिससे शरीर को बार-बार एनर्जी की जरूरत महसूस होती है। इस कारण व्यक्ति को लगातार भूख लगती रहती है, भले ही उसने थोड़ी देर पहले ही खाना खाया हो।

अचानक वजन कम होना
05 / 08

अचानक वजन कम होना

अगर बिना किसी वजह के अचानक वजन तेजी से घट रहा है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। यह तब होता है जब शरीर ग्लूकोज को ऊर्जा में बदल नहीं पाता और ऊर्जा के लिए मांसपेशियों और फैट का उपयोग करने लगता है।

धुंधला दिखाई देना
06 / 08

धुंधला दिखाई देना

ब्लड शुगर के बढ़ने से आंखों की नसों और रेटिना पर असर पड़ता है, जिससे धुंधला दिखाई देने लगता है। अगर लंबे समय तक डायबिटीज अनियंत्रित रहती है, तो यह डायबीटिक रेटिनोपैथी का कारण बन सकती है, जिससे दृष्टि पूरी तरह खो भी सकती है और अंधापन आ सकता है।

पैरों में छाले
07 / 08

पैरों में छाले

मेडिकल भाषा में पैर के तलवों में छाले या घाव होने की समस्या को डायबिटेकि अल्सर कहा जाता है, जो एक गंभीर स्थिति है। पैर में लंबे समय तक ठीक न होने वाले घाव भी डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर
08 / 08

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited