रात के खाने के बाद पी लें ये पीला पानी, डाइजेशन को बना देगा मशीन से भी तेज, पेट की गैस और कब्ज का करेगा सफाया
बुहत से लोगों को यह यह दिक्तक होती है कि खाने के बाद उनका पेट फूल जाता है, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि एक ऐसा पीला पानी है जिसे पीकर आपकी सारी पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं। यह आपके डाइजेशन को मशीन बना देगी।

डाइजेशन मशीन वाला पानी
अगर आपको हर दूसरे दिन पेट में भारीपन, गैस या कब्ज की शिकायत रहती है, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। बस रात के खाने के बाद एक खास 'पीला पानी' पीने की आदत डाल लीजिए। यह पानी आपके पाचन तंत्र को इतना मजबूत बना देगा कि खाना मशीन से भी तेज पचेगा और पेट की सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

पीले पानी का जादू
रात के खाने के बाद पेट अक्सर भारी लगने लगता है, गैस बनने लगती है और सुबह पेट सही से साफ नहीं होता। ऐसे में सौंफ और अजवाइन से बना यह पीला पानी किसी चमत्कार से कम नहीं है। सौंफ में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सूजन और भारीपन को दूर करते हैं, जबकि अजवाइन में पाया जाने वाला थाइमोल पाचन क्रिया को तेज कर देता है।

कैसे तैयार करें यह जादुई पीला पानी?
इस पीले पानी को बनाना बेहद आसान है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच सौंफ और आधा चम्मच अजवाइन डालकर इसे रातभर के लिए भिगो दें। अगली सुबह इस पानी को छान लें और इसे रात के खाने के बाद हल्का गुनगुना करके पिएं। अगर स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें एक चुटकी काला नमक भी मिला सकते हैं।

कैसे करेगा यह पानी पाचन को बेहतर?
यह पानी आपके पाचन तंत्र को अंदर से साफ करके उसे ज्यादा सक्रिय बनाता है। सौंफ और अजवाइन पेट के अंदर गैस बनने से रोकते हैं और आंतों की सफाई करते हैं। इसका असर आपको पहली बार पीने से ही महसूस होने लगेगा, जब पेट हल्का लगेगा और सुबह पेट पूरी तरह साफ होगा।

गैस, कब्ज और एसिडिटी से दिलाएगा छुटकारा
अगर आपको बार-बार गैस बनती है या कब्ज की शिकायत रहती है, तो यह पीला पानी आपके लिए रामबाण इलाज साबित होगा। अजवाइन पेट में गैस्ट्रिक जूस के स्राव को बढ़ाकर पेट की सूजन और भारीपन कम करता है, वहीं सौंफ ठंडक पहुंचाकर एसिडिटी को नियंत्रित रखती है।

भूख बढ़ाने में भी करेगा मदद
अगर आपको खाने के बाद आलस आता है या भूख कम लगती है, तो यह पानी आपकी भूख को बढ़ाने में भी मदद करेगा। इसका नियमित सेवन आपकी पाचन क्रिया को इतना दुरुस्त कर देगा कि आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे और हर भोजन को अच्छे से पचा पाएंगे।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

100 किलो Gold, ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां, भारी कैश, गुजरात के अहमदाबाद में बंद फ्लैट से मिला खजाना!

तैमूर की नानी बबीता संग अधूरा रह गया खूंखार विलेन रंजीत का इश्क, दिल का दर्द बयां करते हुए बोले 'अब क्या फायदा...'

बीवी के रहते सौतन घर ले आए थे ये बॉलीवुड स्टार्स, हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र ने बदल लिया था धर्म

IPL के पहले सीजन में थे बॉल ब्वॉय, अब हैं चैंपियन कप्तान

Greenfield नाम तो सुना होगा, जानिए ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे में अंतर

Delhi Metro: सुरंग में दौड़ेगी दिल्ली-मेट्रो, गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर जल्द चलेगी ट्रेन; जानिए रूट मैप

वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग; जल्द शुरू होगा तकनीकी परामर्श

शराब तस्करी को लेकर गरमाई गोवा की सियासत, इधर कर्नाटक में अधिकारी की हुई गिरफ्तारी; उधर विपक्ष ने सीएम सावंत को घेरा

Ladki Deewani Song: नीलकमल सिंह के साथ छा गया Sunny Leone का नया सॉन्ग, कुछ ही घंटों में मिले 8 लाख से ज्यादा मिले व्यूज

रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, कोच ने लगाया अफवाहों पर विराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited