क्या वाकई गाजूर का जूस पीने से बढ़ती है बालों की लंबाई, पीने से से पहले जानिए क्या है सच्चाई
ये आम तौर पर देखा जाता है कि किसी भी फल या सब्जी का मौसम आते ही इसके घरेलू नुस्खों में पूछ बढ़ जाती है। अभी गाजर का मौसम है और इसके भी कई नुस्खे अपनाए जा रहे हैं। कहा जाता है कि बाल बढ़ाने के लिए गाजर के रस का सेवन काफी कारगर है। लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है आइए जानते हैं।

गाजर का रस
ऐसा कहा जाता है कि बालों की लंबाई तेजी से बढ़ाने के लिए और घना करने के लिए गाजर का रस पीना चाहिए। गाजर में कई सारे जरूरी मिनरल और विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों के साथ-साथ पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन साइंस की नजर से इस बात में कितनी सच्चाई है, इसी की आज हम पड़ताल करेंगे।

गाजर का पोषण
गाजर में खूब विटामिन पाए जाते हैं। इसमें विटामिन ए , विटामिन सी और कई तरह के विटामिन बी के अलावा पोटैशियम जैसे मिनरल भी होते हैं। पोटैशियम को छोड़कर सभी पोषक तत्व बालों की ग्रोथ के लिए सीधे तौर पर मददगार होते हैं।

पोषण और बालों का संबंध
बालों का घना होना और मजबूत होना वैसे तो ज्यादातर जेनेटिक्स, हार्मोन वगैरह से जुड़ा मामला है लेकिन आहार में पोषण की कमी भी बालों पर अपना असर दिखाती है। एक संतुलित आहार जिसमें पर्याप्त विटामिन और मिनरल शामिल हों, वह बालों के ग्रोथ में मददगार होता है।

विटामिन ए और बाल
कई पोषक तत्वों की कमी का असर बालों पर दिखता है। जैसे, विटामिन ए की कमी से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं और झड़ भी सकते हैं। लेकिन इसका अत्यधिक सेवन बालों को पतला और कमजोर भी कर सकता है। इसिलिए, विटामिन ए का सेवन सावधानी से करना चाहिए।

पोषक तत्व और बालों की ग्रोथ
रेटिनोइड्स, विटामिन ए का एक रूप, बालों के झड़ने जैसी स्थितियों के लिए के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। विटामिन सी कोलेजन के निर्माण में योगदान देता है, जो बालों के स्ट्रक्चर के लिए जरूरी है। विटामिन बी सप्लीमेंट बालों की मोटाई को बेहतर बनाने और बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकता है। ये सारे तत्व गाजर में पाए जाते हैं।

क्या कहती है साइंस
सीधे तौर पर ये कहना कि गाजर के जूस से बाल बढ़ते और मजबूत होते हैं, इसका कोई पुख्ता वैज्ञानिक सबूत नहीं है। लेकिन इसके पोषक तत्व कहीं न कहीं बालों के विकास में मददगार तो होते हैं। रिसर्च गाजर के तत्वों के बालों से जुड़े कुछ फायदे तो बताते हैं।

सच्चाई क्या है
गाजर का जूस अपने शानदार पोषण प्रोफाइल की वजह से कई स्वास्थ्य लाभ देता है, लेकिन यह बालों के विकास के लिए कोई जादुई चीज नहीं है। बालों की सेहत कई चीजों से प्रभावित होती है, जिसमें जेनेटिक्स और हार्मोन शामिल हैं। जबकि ए, सी और बी जैसे विटामिन स्वस्थ बालों को बनाए रखने में मदद करते हैं। इस बात का कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है कि गाजर का जूस पीने से बालों की ग्रोथ होगी।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद

बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए खिलाएं ये 4 चीजें, कंप्यूटर से भी दौड़ने लगेगा सुस्त पड़ा दिमाग

क्या होता है स्पेस टूरिज्म, आप भी ले सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा का स्वाद, जानें कितना है खर्चा

पिता 10वीं पास और बेटी बनी IPS, 111वीं रैंक लाकरयूपीएससी मेंरचा इतिहास

THROWBACK: ऐश्वर्या राय को मिला अवार्ड तो आग बबूला हुई जया बच्चन!! मंच पर ही लगी प्रीति जिंटा संग बातें बनाने

Ghaziabad Encounter: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा, दो बदमाश गोली लगने से घायल

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज अदालत में अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद, जानिए क्या कहा

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, कटर मशीन से शव के किए टुकड़े; सीमेंट डाल जमाई लाश, ऐसे खुला पत्नी का राज!

Google Doodle Today: गूगल ने जनवरी के हाफ मून पर बनाया बेहद खास डूडल, खेल सकते हैं इंटरैक्टिव गेम

बेस्टफ्रेंड की मदद लेते हुए वर्कआउट करती नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, वायरल वीडियो देख फैंस ने निकाली भड़ास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited