चाय बनाते समय भूलकर न डालें ये चीज, शरीर में जाकर करेगी जहर का काम, खतरनाक बीमारियों का बना देगी मरीज
चाय तो हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे सही तरीके से बनाना और पीना बहुत जरूरी है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी चाय को स्वादिष्ट और सेहतमंद बना सकते हैं। लेकिन चाय बनाते समय कुछ गलतियां आपको बीमार बना सकती हैं।

चाय बनाते समय न करें ये गलती
चाय हमारे दिन की शुरुआत और बातचीत का हिस्सा बन चुकी है। सुबह उठते ही या दोस्तों के साथ बैठकर गपशप करते हुए चाय पीना हम सबको अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय बनाते समय की गई कुछ गलतियाँ इसे सेहत के लिए नुकसानदायक बना सकती हैं? चलिए, जानें कि चाय बनाते समय किन चीजों से बचना चाहिए।

ज्यादा दूध और चाय पत्ती न डालें
दूध वाली चाय तो लगभग हर घर में बनती है, लेकिन अगर आप चाय पत्ती और दूध को जरूरत से ज्यादा उबालते हैं, तो चाय अम्लीय (एसिडिक) हो जाती है। इससे पेट में गैस, एसिडिटी और पाचन की दिक्कत हो सकती है। कोशिश करें कि चाय पत्ती कम डालें और दूध को हल्के से उबालें। इससे चाय का स्वाद भी अच्छा रहेगा और पेट भी ठीक रहेगा।

बहुत ज्यादा चीनी मत डालिए
चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए कई लोग उसमें ज्यादा चीनी डालते हैं। लेकिन सोचिए, इतनी चीनी आपके शरीर में क्या कर रही होगी? इससे मोटापा बढ़ सकता है और डायबिटीज का खतरा भी होता है। अगर हो सके तो चीनी कम करें या उसकी जगह शहद का इस्तेमाल करें। इससे आपकी चाय भी स्वादिष्ट बनेगी और सेहत पर बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।

दूध वाली चाय में गुड़ डालने से बचें
गुड़ सेहत के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन इसे दूध वाली चाय में मिलाना सही नहीं है। इससे चाय का स्वाद तो बिगड़ता ही है, साथ ही पेट में गैस और अपच जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं। अगर आपको गुड़ वाली चाय पसंद है, तो इसे काली चाय या हर्बल चाय में मिलाएं।

नमक वाली चाय सोच-समझकर पिएं
कुछ लोग मसाला चाय में नमक डालकर पीना पसंद करते हैं। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, दूध और नमक का एक साथ सेवन करना सेहत के लिए सही नहीं है। इससे पेट में गड़बड़ी हो सकती है और यह आपके पाचन तंत्र पर भी बुरा असर डाल सकता है। अगर नमक वाली चाय पीनी ही है, तो बिना दूध वाली चाय बनाइए।

बासी या बार-बार गरम की हुई चाय मत पिएं
कई बार लोग चाय को बार-बार गरम करके पीते हैं या पहले से बनी हुई चाय पी लेते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बेहद खराब हो सकता है। बासी चाय में विषैले तत्व बन सकते हैं, जो पेट और पाचन तंत्र को नुकसान पहुँचाते हैं। हमेशा ताज़ा चाय बनाएँ और तुरंत पी लें।

रोहित शर्मा की जगह ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं ODI के नए कप्तान

भैया की बारात में यूं स्टाइल मारती दिखीं चोपड़ा बहनें, एक झटके में परिणीति ने सबको पछाड़ा.. मन्नारा तो क्या पीसी भी फेल

Siddharth-Neelam Wedding: धूमधाम से निकली प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की बारात, भांजी मालती मैरी ने भी लगाए बारातियों संग ठुमके

कैलाश मानसरोवर जाने की कर लें तैयारी, इस तरह 10 दिन में पूरी होगी यात्रा

Top 7 TV Gossips: पैपराजियों के भद्दे बर्ताव का शिकार हुईं आयशा खान, 'झनक' के सिर से टली लीप की तलवार

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए हो जाएं तैयार! जून में रवाना हो सकता है पहला जत्था; 10 दिन में पूरी होगी यात्रा

राम गोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने हुए पेश, सोशल मीडिया से जुड़ा है मामला

Indian Navy SSC Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में एसएससी ऑफिसर पदों पर भर्ती, 8 फरवरी से करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

अरविंद केजरीवाल को एसीबी ने भेजा नोटिस, भाजपा के खिलाफ लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोपों पर मांगी जानकारी

Maharashtra NMMS Result 2025: जारी हुए महाराष्ट्र एनएमएमएस परीक्षा का परिणाम, 2025.mscenmms.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited