YRKKH BTS Photos: चारु का त्याग कर अभीर ने लिए कियारा संग सात फेरे, अरमान-अभिरा में भी बढ़ी दूरीयां

YRKKH BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जल्द ही कहानी में अभीर कियारा संग सात फेरे लेगा जिसे देख अरमान और अभिरा समेत सभी हक्के बक्के रह जाते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए तस्वीरें।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से सामने आई तस्वीरें
01 / 06

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से सामने आई तस्वीरें

YRKKH BTS Photos: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अभिरा के आगे दादी का द्वारा छुपाया सच सामने आ जाएगा। वहीं चारु और अभीर की शादी में एक ऐसा कांड होगा जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इसी पूरे तमाशे से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया ओर वायरल हो रही हैं।

चारु हुई शादी के मंडप से गायब
02 / 06

चारु हुई शादी के मंडप से गायब

जैसे ही घरवाले चारु को मंडप में ले जाने के लिए लेने आते है वो वहाँ से गायब होती है। हर कोई देख हैरान हो जाता है कि चारु घर से गायब है। इस बीच एक लेटेर मिलता है जिसमें लिखा होगा कि चारु को ये शादी नहीं करनी।

गुस्से में आकार अभीर ने उठाया बड़ा कदम
03 / 06

गुस्से में आकार अभीर ने उठाया बड़ा कदम

जैसे ही अभीर को पता चलता है कि चारु शादी से भाग गई है उसका दिल चूर-चूर हो जाएगा। गुस्से में आकार अभीर मंदिर में जाकर कियारा संग शादी कर लेगा।

अरमान को उल्टा जवाब देगी कियारा
04 / 06

अरमान को उल्टा जवाब देगी कियारा

अभीर और चारु की शादी देख हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। ऐसे में अरमान कियारा को समझाने की कोशिस करता है कि ये सब गलत है लेकिन वो सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती। उल्टा कियारा अरमान को प्यार का पाठ पढ़ाने लगेगी।

अरमान और अभिरा भी होंगे
05 / 06

अरमान और अभिरा भी होंगे

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीर की इस बेवकूफी की वजह से अरमान और अभिरा के बीच दूरीयां और बढ़ जाती है, जिसका सबूत ये तस्वीर है। दोनों अपने-अपने परिवार के लिए फिर एक बार रिश्ते की बली चढ़ा देंगे।

कियारा से शादी कर बुरा फँसेगा अभीर
06 / 06

कियारा से शादी कर बुरा फँसेगा अभीर

कुछ समय बाद अभीर को ये महसूस होगा कि कियारा से शादी कर उसे बहुत बड़ी गलती की है। बता दें चारु को उसी के पिता संजय ने गायब किया है जो इस शादी के पहले से खिलाफ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited