स्लीवलेस ब्लाउज पहन Sobhita Dhulipala ने लगाई पिया Naga Chaitanya के नाम की हल्दी, samantha भी तस्वीर में आईं नजर
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 04 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार शादी में परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल होने वाले हैं। हाल ही में शोभिता धुलिपाला ने अपनी हल्दी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
स्लीवलेस ब्लाउज पहन Sobhita Dhulipala ने लगाई पिया Naga Chaitanya के नाम की हल्दी, samantha भी तस्वीरों में आई नजर
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 04 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शोभिता धुलिपाला को पिया नागा चैतन्य के नाम की मेंहदी लग गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। शोभित ने हल्दी सेरेमनी में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ येलो कलर की साड़ी कैरी की है। उन्होंने लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ पूरा किया है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने परिवारों और दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद में एक निजी समारोह में 08 अगस्त को सगाई की थी। और पढ़ें
शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी
शोभिता धुलिपाला ने हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में शोभिता बेहद सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो में उनके ऊपर पानी और फूलों की बारिश की जा रही है।
सोने की पायल और पैरों पर हल्दी
इस फोटो में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के पैर पर सोने की पायल नजर आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस के पैरों पर हल्दी लगी हुई है। इस फोटो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में शेभिता लगी खूबसूरत
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कान में 1 झुमके और 1 बाली, नाक में 2 नोजरिंग, 2 नेकलेस और एक बिंदी से पूरा किया है।
शोभिता का महारानी वाला लुक
शोभिता पीले रंग की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। 4 दिसंबर को कपल सात फेरे लेने वाले हैं।
शोभिता धुलिपाला का शानदार पोज
साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज की ब्लैक एंड वाइट फोटो में एक्ट्रेस शानदार लग रही हैं। इस फोटो के लिए शोभिता धुलिपाला ने जबरदस्त पोज दिया है।
बहन सामंथा धुलिपाला भी फोटो में आई नजर
हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन शोभिता धुलिपाला सुंदर से आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस फोटो में शोभिता का परिवार नजर आ रहा है। वही बहन सामंथा धुलिपाला भी इस फोटो में शामिल है।
नागा चैतन्य की पहली शादी
अगस्त में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने परिवारों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी।
Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का इस्तेमाल कर प्रेम को आध्या से छीनेगी माही, बहन की खुशियों पर लगाएगी ग्रहण
इंसानों ने कर दिया है बोर, तो घूम आओ इस आइलैंड, मनुष्यों से ज्यादा हैं बिल्लियां
सभी को लुभा रहा मंगल ग्रह, पर धरती से जाने में कितना लगेगा समय?
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि को सजाते वक्त रोमांस में चूर होगा रजत, अमन-आशका के रिश्ते की खुलेगी पोल
कपूर ससुराल के फंक्शन में पुराना सा सूट पहने दिखीं श्वेता बच्चन, देवरानी आलिया के आगे फीका लगा स्टाइल, जूलरी में भी खाई मात
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
CWC Recruitment 2024: सीडब्ल्यूसी में अकाउंटिंग, सुप्रीटेंडेंट समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
गाजियाबाद में नई टाउनशीप की तैयारी शुरू, GDA खरीदेगा 462 हेक्टेयर जमीन
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited