TRP List Week 39: तुलसी की मेहनत पर पानी फेरकर फिर नंबर 1 बनी अनुपमा, YRKKH की उलटी गिनती हुई शुरू

TRP List Week 39: टीवी का रिपोर्ट कार्ड कहे जाने वाली बार्क की टीआरपी सामने आ चुकी है। साल 2025 के 39वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' ने फिर से नंबर 1 पर धाक जमाई है। वहीं दूसरी ओर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को फिर दूसरे स्थान से काम चलाना पड़ा।

टीवी टीआरपी लिस्ट सप्ताह-39
01 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

टीवी टीआरपी लिस्ट (सप्ताह-39)

TRP List Week 39: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 39वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हर सप्ताह जारी होने वाली इस टीआरपी लिस्ट से पता चलता है कि कौन सा शो कितने पानी में हैं और किसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने नंबर 1 पर जगह बना ली है। वहीं लाख कोशिशों के बाद भी स्मृति ईरानी स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दूसरे स्थान पर दिखाई दिया। इससे इतर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हालत इस सप्ताह भी गड़बड़ नजर आई। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस टीआरपी लिस्ट पर-

अनुपमा Anupamaa
02 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

अनुपमा (Anupamaa)

​रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने फिर से नंबर 1 पर जगह बनाई है। 'अनुपमा' में इन दिनों ट्रैक बेहद दिलचस्प चल रहा है। समर की मौत का राज शो में खुलने वाला है। हालांकि बीते सप्ताह के मुकाबले शो की रेटिंग में कमी आई है। लेकिन अनुपमा 2.1 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर रहा।​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
03 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)

​टीवी के धमाकेदार शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। शो में कहानी बेहद दिलचस्प होती जा रही है। जहां परी तुलसी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली है, वहीं दूसरी ओर नोयना मिहीर को अपना बनाने की कोशिश में है।​

उड़ने की आशा Udne Ki Asha
04 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)

​टीवी के धमाकेदार शो 'उड़ने की आशा' ने 1.8 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो में सचिन और सायली की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आती है।​

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
05 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

​स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हालत इन दिनों बेहद खराब नजर आ रही है। राजन शाही के इस शो को इस सप्ताह 1.8 रेटिंग हासिल हुई, जिससे ये चौथे नंबर पर नजर आया। बता दें कि सीरियल में जल्द ही अभिरा और अरमान की प्रेम कहानी शुरू होने वाली है।​

तुम से तुम तक Tum se Tum Tak
06 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

तुम से तुम तक (Tum se Tum Tak)

​टीवी के धमाकेदार शो 'तुम से तुम तक' की टीआरपी को देख कहा जा सकता है कि शरद केल्कर और निहारिका चौकसे का ये शो लोगों का दिल जीत रहा है। इस सप्ताह सीरियल 1.7 रेटिंग के साथ टॉप 5 में रहा।​

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
07 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

​टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस हफ्ते 1.6 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर जगह बनाई है। दिलीप जोशी का ये शो कुछ वक्त पहले नंबर 1 पर था। लेकिन अब स्थिति फिर से डांवाडोल हो रही है।​

टॉप 10 से भी बाहर हुआ बिग बॉस
08 / 08
Image Credit : Jio Hotstar, Zee5, Sony Sab

टॉप 10 से भी बाहर हुआ बिग बॉस

​'बिग बॉस 19' की हालत तो इस कदर खराब हो गई है कि ये शो टॉप 10 से भी बाहर हो गया है। सीरियल को इस सप्ताह 1.2 रेटिंग हासिल हुई। बता दें कि दर्शकों का कहना है कि मेकर्स का पक्षपात शो को डुबा रहा है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited