TRP List Week 9: 'उड़ने की आशा' के पर काट नंबर 1 पर विराजी 'अनुपमा', लाख कोशिशों के बाद भी GHKKPM का बैठा भट्टा
TRP List Of Week 9, 2025: बार्क इंडिया ने साल 2025 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस टीआरपी लिस्ट में जहां 'अनुपमा' ने नंबर 1 पर जगह बनाई है। वहीं 'उड़ने की आशा' तीसरे स्थान पर दिखाई दिया।

बार्क ने जारी की नौंवे सप्ताह की टीआरपी
TRP List Of Week 9, 2025: टीवी टीआरपी हर सप्ताह ये जाहिर करती है कि कौन सा शो कितने पानी में है और किसे सुधार की जरूरत है। वहीं इस सप्ताह भी बार्क ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें काफी हद तक बदलाव भी नजर आए। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने फिर से नंबर 1 पर धाक जमा ली है। वहीं दूसरी ओर 'उड़ने की आशा' तीसरे नंबर पर दिखाई दिया। लाख कोशिशों के बाद भी 'गुम है किसी के प्यार में' की स्थिति जस की तस बनी रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-

अनुपमा (Anupamaa)
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' एक बार फिर से नंबर 1 पर पहुंच गया है। शो ने 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 की गद्दी पर अपनी धाक जमा ली है। शो में इन दिनों प्रेम और राही की शादी का ट्रैक चल रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी लगातार ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। शो ने 2.1 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर अपनी धाक जमाई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के करंट ट्रैक ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' नंबर 1 से सीधा नंबर 3 पर आ गिरा है। शो को इस बार 2.1 रेटिंग हासिल हुई है। बता दें कि 'उड़ने की आशा' ने बीते कई वक्त से नंबर 1 पर जगह बनाई हुई थी।

झनक (Jhanak)
हिबा नवाब और कृषाल आहूजा स्टारर 'झनक' ने एक बार फिर से टॉप 5 में जबरदस्त एंट्री मारी है। 'झनक' को इस सप्ताह 1.9 टीआरपी हासिल हुई है, जिसके साथ ये शो चौथे नंबर पर मौजूद है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त छलांग लगाई है। शो में इन दिनों सोनू और टप्पू की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। इसकी टीआरपी की बात करें तो 1.9 रेटिंग के साथ ये पांचवे नंबर पर नजर आया।

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
एडवोकेट अंजली अवस्थी ने भी टीआरपी लिस्ट में अच्छा परफॉर्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्रीतमा मित्रा स्टारर 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को इस सप्ताह 1.8 रेटिंग मिली है, जिससे ये छठे नंबर पर नजर आया।

जादू तेरी नजर (Jaadu Teri Nazar)
'जादू तेरी नजर' शुरुआत से ही दर्शकों का खूब दिल जीत रहा है। शो ने शुरुआती सप्ताह में ही टॉप 4 में जगह बना ली थी। हालांकि इस सप्ताह खुशी दुबे और जैन इबाद खान स्टारर शो 1.8 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर दिखा।

'गुम है किसी के प्यार में' का मिटा नामो-निशान
परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी रेटिंग सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इस सप्ताह भी शो लुढ़का हुआ दिखाई दिया। सीरियल ने 1.4 रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर जगह बनाई है।

IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये 5 खिलाड़ी, एक तो उतरते बना देगा रिकॉर्ड

सलमान-ऋतिक के पैरों तले जमीन खिसकाने आ रहा साउथ का बाहुबली...धड़ाधड़ रिलीज होंगी ये फिल्में, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस

100 किलो Gold, ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां, भारी कैश, गुजरात के अहमदाबाद में बंद फ्लैट से मिला खजाना!

तैमूर की नानी बबीता संग अधूरा रह गया खूंखार विलेन रंजीत का इश्क, दिल का दर्द बयां करते हुए बोले 'अब क्या फायदा...'

बीवी के रहते सौतन घर ले आए थे ये बॉलीवुड स्टार्स, हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र ने बदल लिया था धर्म

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीएसपीएचसीएल को ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार

एबी डिविलियर्स ने कहा, नहीं है विराट को बल्लेबाजी के तरीके में इस बदलाव की जरूरत

कभी बॉल ब्वॉय रहे श्रेयस अय्यर ने बताया किस टारगेट के साथ IPL 2025 में उतरेगी पंजाब किंग्स

SSC CGL Tier 2 Exam: एसएससी ने जारी की सीजीएल टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, इस लिंक से करें चेक

खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के विदेश यात्रा नियम में ढील देने के लिए तैयार बीसीसीआई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited