​Top 7 TV News: शोएब इब्राहिम ने खरीदा सासु मां के लिए आशियाना, अनुपमा की टीआरपी लौटा सकता है ये एक स्टार​

Top 7 TV News: टीवी जगत में आज का दिन बेहद मजेदार रहा। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के सेट से चटपटी खबरें सामने आई है। इसी के साथ शोएब ने अपनी सासु मां को बेहद कीमती तोहफा दिया है। आइए आपको बताते हैं आज टीवी में क्या क्या हुआ। आज की सारी मजेदार खबरें यहाँ दी गई हैं।

टॉप 7 टीवी न्यूज
01 / 07

टॉप 7 टीवी न्यूज

टीवी जगत में आज बेहद मजेदार दिन रहा। एक तरफ जहां एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की लड़ाई हो गई, वहीं दूसरी तरफ शोएब ने अपनी सासु मां को खुशखबरी दी। इसके अलावा और क्या-क्या हुआ आज यह जानने के लिए पढ़ें आज की मेजदार और चटपटी टीवी की खबरें यहाँ...

प्रिंस नरूला-एल्विश यादव में हुई लड़ाई
02 / 07

प्रिंस नरूला-एल्विश यादव में हुई लड़ाई

रोडीज xxx का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच जमकर लड़ाई हो गई। प्रोमो में देखा जा सकता है कैसे एल्विश यादव प्रिंस के साथ हाथापाई कर रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस के बीच शो को लेकर क्रेज बढ़ गया है।

शोएब इब्राहिम ने सासु मां के लिए खरीदा घर
03 / 07

शोएब इब्राहिम ने सासु मां के लिए खरीदा घर

अभिनेता ने हाल ही में अपनी सास के लिए एक नया घर खरीदा है। अपने व्लॉग में, उन्हें अपार्टमेंट के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करते देखा गया। दीपिका की माँ किराए पर रह रही थीं और शोएब ने उनके लिए वही फ्लैट खरीदा। उन्होंने कहा, "हम एक खुशखबरी साझा करना चाहते हैं कि मैंने वह घर खरीदा है जिसमें अम्मी किराए पर रहती थीं।

एकता कपूर ने हिन्दुस्तानी भाऊ पर लगाया मानहानि का दावा
04 / 07

एकता कपूर ने हिन्दुस्तानी भाऊ पर लगाया मानहानि का दावा

करीब 4 साल पहले एकता कपूर पर सैनिकों का अपमान करने का इल्जाम लगाया गया था। यह एफआईआर हिन्दुस्तानी भाऊ ने की थी, अब इसपर एकता कपूर के वकील ने 100 करोड़ का मानहानि का दावा करने की बात की है।

आयशा सिंह ने अदनान पर बरसाया प्यार
05 / 07

आयशा सिंह ने अदनान पर बरसाया प्यार

अभिनेत्री आयशा सिंह ने अपने को-स्टार अदनान खान के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है मन्नत की पूरी टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आता है लेकिन तुम्हारा साथ कुछ स्पेशल है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर खेली होली
06 / 07

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर खेली होली

टीवी के पॉपुलर शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर होली का एपिसोड शूट हुआ, जिसकी बीटीएस वीडियो सामने आई है। पूरी टीम को ढोल पर डान्स करते हुए देखा जा सकता है।

गौरव खन्ना लौटा सकते हैं अनुपमा की टीआरपी
07 / 07

गौरव खन्ना लौटा सकते हैं अनुपमा की टीआरपी

जब से शो से सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना ने अलविदा लिया है तभी से अनुपमा की टीआपी गिरती नजर आ रही है। फैंस का मानना है कि गौरव खन्ना के आने से शो में बदलाव आ सकता है एक वही हैं जो शो की टीआरपी को ऊपर उठा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited