Top 7 TV Gossips: बंगाली रीति-रिवाज से हुई इशिता दत्ता की गोदभराई, पाकिस्तानी कलाकारों पर भड़के अविनाश मिश्रा

Top 7 TV Gossips 8 May 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां बंगाली रीति-रिवाजों से इशिता दत्ता की गोद भराई हुई। वहीं दूसरी ओर अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी कलाकारों पर गुस्सा जाहिर किया है।

8 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

8 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 8 May 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। अविनाश मिश्रा से लेकर रूही चतुर्वेदी और वैभवी हंकारे जैसे कई कलाकार आज चर्चा में हैं। जहां एक तरफ इशिता दत्ता की बंगाली रीति-रिवाजों से गोदभराई हुई। वहीं दूसरी ओर अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी कलाकारों को औकात दिखाई है। इससे इतर 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलने के बाद वैभवी हंकारे ने अपने को-स्टार्स संग जमकर पार्टी की। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।

रूही चतुर्वेदी ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब
02 / 08

रूही चतुर्वेदी ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब

​रूही चतुर्वेदी ने हाल ही में पाकिस्तान के लोगों को लताड़ लगाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, "पाकिस्तान के लोगों, गाली का इस्तेमाल करने वालों वो भी गलत स्पेलिंग के साथ आप लोग बताओ कि नाराज क्यों हो? इसलिए कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया वो भी बिना नागरिकों को चोट पहुंचाए। हमने मिसाइल का इस्तेमाल किया उन कैंप्स को ध्वस्त करने के लिए और आप लोगों में गलत अफवाह फैली कि आपकी आर्मी ने हमारे जेट को गिराया। हमारी लड़ाई पाकिस्तानियों के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है।"​

नन्ही सी जान को लेकर गार्डन पहुंचीं श्रद्धा आर्या
03 / 08

नन्ही सी जान को लेकर गार्डन पहुंचीं श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपनी बेटी सिया के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वह उसके साथ गार्डन में घूमती नजर आईं। श्रद्धा आर्या की ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

मेघा बरसेंगे में आएगा जनरेशन लीप
04 / 08

'मेघा बरसेंगे' में आएगा जनरेशन लीप

​'मेघा बरसेंगे' को लेकर खबर आ रही है कि इसमें जनरेशन लीप आएगा। इसके साथ ही पुरानी सभी कास्ट को जहां शो को अलविदा कहना होगा तो वहीं नए सितारों की सीरियल में एंट्री होगी।​

इशिता दत्ता की हुई गोदभराई
05 / 08

इशिता दत्ता की हुई गोदभराई

​टीवी और बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता की गोदभराई हुई है। बंगाली रीति-रिवाजों से उनकी गोदभराई हुई, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।​

झनक में आने वाले लीप पर कृषाल आहूजा ने तोड़ी चुप्पी
06 / 08

'झनक' में आने वाले लीप पर कृषाल आहूजा ने तोड़ी चुप्पी

​कृषाल आहूजा ने 'झनक' में आने वाले जनरेशन लीप की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "झनक' को आखिरी अलविदा कहने का वक्त आ गया है। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। शो का बेस्ट पार्ट ये था कि हमें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ये दो साल का बेहतरीन सफर था, क्योंकि हमने अगस्त 2023 में शूटिंग शुरू की थी।"​

पाकिस्तानी कलाकारों पर फूटा अविनाश मिश्रा का गुस्सा
07 / 08

पाकिस्तानी कलाकारों पर फूटा अविनाश मिश्रा का गुस्सा​

​पाकिस्तानी कलाकारों पर अविनाश मिश्रा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "बॉर्डर पार के वे कलाकार जिन्होंने भारतीय दर्शकों के नाम पर फेम बनाया अब वो आतंक के खिलाफ भारत के कदम को शर्मनाक और कायर कह रहे हैं। ये सबसे बड़ा पाखंड है। हमारे सेलिब्रिटीज कहां हैं? अगर आप अपने ब्रांड को बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते तो भारत को पेश करने का दिखावा न करें। चुप्पी निष्पक्ष नहीं होती है, कायरतापूर्वक होती है।"​

गुम है किसी के प्यार में से निकलते ही वैभवी हंकारे ने की को-स्टार्स संग जमकर पार्टी
08 / 08

'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही वैभवी हंकारे ने की को-स्टार्स संग जमकर पार्टी​

​'गुम है किसी के प्यार में' से वैभवी हंकारे की छुट्टी हो चुकी है। लेकिन शो से जाते-जाते उन्होंने अपने सभी को-स्टार्स संग जमकर पार्टी की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें सबके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited