Top 7 TV Gossips: पैपराजियों के भद्दे बर्ताव का शिकार हुईं आयशा खान, 'झनक' के सिर से टली लीप की तलवार

Top 7 TV Gossips 7 February, 2025: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां 'झनक' में जो लीप आने वाला था, उसे टाल दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार ने रुबीना दिलैक के खानदान में दामाद बनने की इच्छा जाहिर की है।

7 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

7 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 7 February, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती हैं। रोजाना की तरह आज भी टीवी के कई सितारे चर्चा में बने हुए हैं। दीपिका कक्कड़ से लेकर कुशाल टंडन तक सुर्खियों में आ गए हैं। जहां एक तरफ आयशा खान ने पैपराजियों के भद्दे कमेंट्स पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ पर उनकी एंप्लॉय ने आरोप लगाया है। इससे इतर 'झनक' में आने वाला लीप टल चुका है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

रुबीना दिलैक ने दिखाया बॉस लेडी अवतार
02 / 08

रुबीना दिलैक ने दिखाया बॉस लेडी अवतार

रुबीना दिलैक ने हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह बॉस लेडी वाइब देती नजर आईं। फोटोज में रुबीना दिलैक का खूबसूरत लुक तारीफ के लायक लगा।

IPL तक टल गया झनक में आने वाला लीप
03 / 08

IPL तक टल गया 'झनक' में आने वाला लीप

हिबा नवाब और कृषाल आहूजा स्टारर 'झनक' में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला था, जिसके बाद शो की कहानी नए सिरे से शुरू होती। लेकिन खबर आ रही है कि वो लीप आईपीएल तक टल चुका है।

तो इस वजह से कुशाल टंडन ने कुमकुम भाग्य से खींचे हाथ
04 / 08

तो इस वजह से कुशाल टंडन ने 'कुमकुम भाग्य' से खींचे हाथ

कुशाल टंडन को लेकर खबर थी कि वह 'कुमकुम भाग्य' का हिस्सा नहीं बनेंगे, क्योंकि रोल के हिसाब से एक्टर फिट नहीं हैं। लेकिन अब एक्टर के पीछे हटने की असली वजह पता चली है। बताया जा रहा है कि कुशाल टंडन को बैक इंजरी हुई है। अपने स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।

रुबीना दिलैक के परिवार में दामाद बनना चाहते हैं अभिषेक कुमार
05 / 08

रुबीना दिलैक के परिवार में दामाद बनना चाहते हैं अभिषेक कुमार

'लाफ्टर शेफ 2' में अभिषेक कुमार अक्सर रुबीना दिलैक से हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। उन्होंने हाल ही में रुबीना दिलैक से सवाल किया, "क्या आपके रिश्तेदारों में कोई ऐसी लड़की है, जिसकी शादी नहीं हुई, कोई चचेरी बहन?" इसपर रुबीना दिलैक ने कहा, "नहीं, मेरे परिवार में सभी लड़कियों की शादी हो गई है।"

दीपिका कक्कड़ के लिए काम कर चुकी सानिया ने किया बड़ा खुलासा
06 / 08

दीपिका कक्कड़ के लिए काम कर चुकी सानिया ने किया बड़ा खुलासा

दीपिका कक्कड़ के क्लोदिंग ब्रांड डीकेआई के लिए काम कर चुकी डिजाइनर सानिया ने एक्ट्रेस पर संगीन आरोप लगाया है। सानिया का कहना है कि दीपिका कक्कड़ ने उन्हें दिल्ली से मुंबई बुलाया था। लेकिन जैसे ही उन्हें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' ऑफर हुआ, एक्ट्रेस ने उन्हें काम से निकाल दिया। सानिया ने अपनी और दीपिका की व्हॉट्सऐप चैट भी शेयर की है।

संदीप सिकंद ने विवियन डीसेना पर फिर कसा तंज
07 / 08

संदीप सिकंद ने विवियन डीसेना पर फिर कसा तंज

संदीप सिकंद ने हाल ही में करण वीर मेहरा संग फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन के साथ उन्होंने विवियन डीसेना पर फिर से तंज कसा है। संदीप सिकंद ने लिखा, "जिसको दिल जीतना है, जाकर जीते दिल। जलने वाले जलते रहे, ट्रॉफी घर आ ही गई। अगली बार बिग बॉस ट्रॉफी नहीं देंगे, वो दिल देंगे बेवकूफ लोग।"

पैपराजियों पर भड़कीं आयशा खान
08 / 08

पैपराजियों पर भड़कीं आयशा खान

आयशा खान ने हाल ही में पैपराजियों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा, "ये पैपिंग सच में बहुत असहज हो जाती है, जब लोग ये फालतू कमेंट्स करते हैं कि घर तक छोड़ दें क्या? कार तक मेरा पीछा करते हैं, ठीक से चलने नहीं देते और भी बहुत कुछ। मुझे लगता है कि ये पैपराजी नहीं, बल्कि फ्लैशलाइट के साथ मोबाइल पकड़े हुए फालतू लोग हैं। कोई इनमें से वास्तविक पैपराजियों को कैसे पहचान सकता है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited